Imran Khan Press Conference: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्हें एक दिन पहले ही इस हमले की खबर मिल गई थी. लेकिन उन्होंने यह मार्च जारी रखा. बता दें इस हमले में इमरान की पैर की हड्डी टूट गई है.
Trending Photos
Imran Khan Press Conference: इमरान खान ने हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इश दौरान उन्होंने कहा कि मुझे वज़ीराबाद का प्लान पता था. एक दिन पहले ही मुझे पता चल गया था कि मुझ पर हमला होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरार मेरे लॉन्ग मार्च से डरी हुई है. देश की जनका मेरे साथ है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान खान ने कहा कि उनके दाहिने पैर पर चार गोलियां लगी हैं. वह हकीकी आज़ादी मार्च के लिए पंजाब के वज़ीराबाद में थे. उसी वक्त उन पर यह हमला हो गया. हॉस्पिटल से ही खिताब होते हुए इमरान खान ने कहा कि मैं हमले के बारे में खुल कर बार करूंगा. मुझे पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होने वाला है. इमरान खान ने कहा कि मैरे दाहिने पैर की टीबिया (पैर की मुख्य हड्डी) टूट गई है. इमरान खान ने कहा हमारे लोगों ने मुझे बंद दरवाजों के पीछे मारने की साजिश रची. मेरे पास एक वीडियो है, अगर मुझे कुछ हुआ तो वीडियो जारी किया जाएगा.
Pakistan | Four people plotted to kill me behind closed doors. I've a video with me, if something happens to me, the video will be released: Former Pakistan PM Imran Khan
(Source: Pakistan Tehreek-e-Insaf) pic.twitter.com/V610TJHHas
— ANI (@ANI) November 4, 2022
पुलिस के मुताबिक इस हमले में 7 लोग घायल हुए थे वहीं 1 शख्स की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने शुरूआती जांच में पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने इमरान खान पर हमला क्यों किया?
#WATCH | Former Pakistan PM #ImranKhan says he was hit by four bullets, in his first address to the nation after the firing during his rally in Wazirabad, Pakistan yesterday.
(Video Source: Pakistan Tehreek-e-Insaf) pic.twitter.com/TWaa6ipLLy
— ANI (@ANI) November 4, 2022
हमलावर ने बयान में कहा था कि उसने इसलिए अटैक किया क्योंकि वह लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा था. एक तरफ अज़ान हो रही थी वहीं दूसरी ओर इमरान खान अपने कंटेनर के साथ अवाज़ करते जा रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हमलावर ने कहा था वह इमरान खान को मारने के बारे में तब से सोच रहा था, जब वह लाहौर थे.