Imran Khan बोले मिल गई थी हमले की खबर, मुझे कुछ हुआ तो वीडियो से करूंगा बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1425446

Imran Khan बोले मिल गई थी हमले की खबर, मुझे कुछ हुआ तो वीडियो से करूंगा बड़ा खुलासा

Imran Khan Press Conference: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्हें एक दिन पहले ही इस हमले की खबर मिल गई थी. लेकिन उन्होंने यह मार्च जारी रखा. बता दें इस हमले में इमरान की पैर की हड्डी टूट गई है.

Imran Khan बोले मिल गई थी हमले की खबर, मुझे कुछ हुआ तो वीडियो से करूंगा बड़ा खुलासा

Imran Khan Press Conference: इमरान खान ने हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इश दौरान उन्होंने कहा कि मुझे वज़ीराबाद का प्लान पता था. एक दिन पहले ही मुझे पता चल गया था कि मुझ पर हमला होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरार मेरे लॉन्ग मार्च से डरी हुई है. देश की जनका मेरे साथ है. 

दाहिने पैर पर लगी गोलियां

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान खान ने कहा कि उनके दाहिने पैर पर चार गोलियां लगी हैं. वह हकीकी आज़ादी मार्च के लिए पंजाब के वज़ीराबाद में थे. उसी वक्त उन पर यह हमला हो गया. हॉस्पिटल से ही खिताब होते हुए इमरान खान ने कहा कि मैं हमले के बारे में खुल कर बार करूंगा. मुझे पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होने वाला है.  इमरान खान ने कहा कि मैरे दाहिने पैर की टीबिया (पैर की मुख्य हड्डी) टूट गई है. इमरान खान ने कहा हमारे लोगों ने मुझे बंद दरवाजों के पीछे मारने की साजिश रची. मेरे पास एक वीडियो है, अगर मुझे कुछ हुआ तो वीडियो जारी किया जाएगा.

 

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस के मुताबिक इस हमले में 7 लोग घायल हुए थे वहीं 1 शख्स की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने शुरूआती जांच में पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने इमरान खान पर हमला क्यों किया?

हमलावर ने क्या कहा?

हमलावर ने बयान में कहा था कि उसने इसलिए अटैक किया क्योंकि वह लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा था. एक तरफ अज़ान हो रही थी वहीं दूसरी ओर इमरान खान अपने कंटेनर के साथ अवाज़ करते जा रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हमलावर ने कहा था वह इमरान खान को मारने के बारे में तब से सोच रहा था, जब वह लाहौर थे.

 

Trending news