अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के कातिल को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा
Advertisement

अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के कातिल को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा

सुप्रीम कोर्ट ने सिंध हुकूमत की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें उमर शेख की रिहाई की मुखालफत की गई थी. 

अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के कातिल को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी सहाफी डेनियल पर्ल के कातिल को जेल से रिहा करने का सनसनी खेज फैसला दिया है. फैसले के बाद अमेरिकी पत्रकार के परिवार ने इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में इंसाफ का पूरी तरह से मजाक बना दिया गया है. 

सुप्रीम कोर्ट ने सिंध हुकूमत की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें उमर शेख की रिहाई की मुखालफत की गई थी. अमेरिकी सहाफी डेनियल पर्ल के कत्ल के अहम मुल्ज़िम सईद शेख पर कत्ल का संगीन इल्जाम था. साल 2002 में कराची में पर्ल का सर कलम कर दिया गया था जिसके बाद 2007 में सईद शेख को फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन पिछले महीने सिंध हाईकोर्ट ने डेनियल पर्ल के कातिल को रिहा करने का हुक्म दे दिया.

याद रहे कि कराची में ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख 38 साला पर्ल का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अलकायदा के बीच संबंधों पर एक खबर के लिए जानकारी जुटा रहे थे. इसके बाद सिर कलम करके उनकी हत्या कर दी गई थी. शेख और उसके तीन साथियों को इस मामले में दोषी ठहराया गया था और सजा सुनाई गई थी. लेकिन पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा करने का हुक्म दे दिया.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news