Firing in Thailand: थाइलैंड में एक पूर्व पुलसकर्मी ने एक चाइल्ड सेंटर पर हमला कर दिया. हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. हमलावर ने घटना के बाद खुद को भी गोली मार ली.
Trending Photos
Firing in Thailand: मैक्सिकों के बाद थाईलैंड से भीड़ पर गोलीबारी किए जाने की खबर आ रही है. फायरिंग में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. थाई पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक "थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 30 लोग मारे गए." पुलिस उप प्रवक्ता आर्कोन क्रेटोंग के मुताबिक "कम से कम 30 लोग मारे गए हैं, लेकिन पूरी जानकारी अभी भी आ रही है."
गोलीबारी का यह मामला नोंग बुआ-लम्फू का है. यहां एक चाइल्डकेयर फैसिलिटी के अंदर एक शख्स ने गोलीबारी. खबर है कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली है.
खबर के मुताबिक हमले में मारे गए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. गोलीबाजी करने वाला पूर्व पुलिसकर्मी है. अधिकारियों के मुताबिक हमले में अब तक 34 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में 23 बच्चे शामिल हैं. हमले के बाद एमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: जी भर कर पुरुषों को कोसती है ये महिला, कमाती है लाखों, जानें कैसे?
इलाकाई मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि हमलावर ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपने बच्चे और पत्नी को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मार ली. हमलावर हमले के अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए लोगों से अपील की कि अगर उन्हें पिकअब नजर आए तो वह 192 नंबर पर काल करें.
घटना पर थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को एलर्ट जारी कर अपराधी को पकड़ने के लिए कहा. थाईलैंड में बड़ी तादाद में लोग लाइसेंसधारी बंदूकें रखते हैं. इससे पहले साल 2020 में थाइलैंड में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई थी. इस हमले में एक प्रॉपर्टी डीलर से एक सैनिक नाराथ था. उसने गोलीबारी में 29 लोगों की हत्या कर दी थी.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.