अर्मेनिया अज़रबैजान के दरमियान फिर नाकाम हुई अमन की कोशिश, जारी है जंग
Advertisement

अर्मेनिया अज़रबैजान के दरमियान फिर नाकाम हुई अमन की कोशिश, जारी है जंग

पीर के रोज़ अर्मेनिया और अजरबैजान ने एक-दूसरे पर उकसावे का इल्ज़ाम लगाते हुए गोलीबारी की. दोनों मुल्कों के बीच नागोर्नो-काराबाख इलाके पर कब्जे को लेकर 27 सितंबर से जंग चल रही है. 

अर्मेनिया अज़रबैजान के दरमियान फिर नाकाम हुई अमन की कोशिश, जारी है जंग

नई दिल्ली: अर्मेनिया और अज़रबैजान के दरमियान कशीदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका (America) की पहल पर की गई जंगबंदी के कुछ ही घंटों बाद दोनों मुल्क फिर आमने-सामने आ गए हैं. यह तीसरा मौका है जब, जंगबंदी के ऐलान के बाद फिर से जंग शुरू हुई है.

पीर के रोज़ अर्मेनिया और अजरबैजान ने एक-दूसरे पर उकसावे का इल्ज़ाम लगाते हुए गोलीबारी की. दोनों मुल्कों के बीच नागोर्नो-काराबाख इलाके पर कब्जे को लेकर 27 सितंबर से जंग चल रही है. अब तक इस जंग में पांच हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि, यह वो आंकड़ा है जो रूस ने जारी किया है, असल तादाद इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है. 

10 अक्टूबर से लेकर अब तक तीन बार जंगबंदी का ऐलान हो चुका है लेकिन तीनों बार इत्तेफाक राए के कुछ ही घंटों बाद अर्मेनिया और अज़रबैजान ने एक दूसरे पर फिर से हमले शुरू कर दिए. इतवार के रोज़ वॉशिंगटन में अमेरिकी वज़ीरे खारजा माइक पोम्पिओ ने अर्मेनिया और अज़रबैजान के वुज़राये खारजा से अलग-अलग मुलाकात की. इसके बाद इंसानी बुनियाद पर जंगबंदी का ऐलान किया गया था. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news