नई दिल्ली: पड़ोसी देश चीन पाकिस्तान की मदद से अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहा है. अब खबर है कि चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 33 किलोमीटर सड़क का निर्माण अपने तोपखानों और सैनिकों की आवाजाही के लिए किया है. हालांकि चीन को अपने इस कदम कि सख्त विरोध देखना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: अमेरिका के सबसे बड़े किसान बने बिल गेट्स, खरीदी 2.40 लाख एकड़ जमीन


चीन की इस हरकत के खिलाफ पोओके के लोगों ने जमकर विरोध किया यहां तक कि हिंसा भी भड़क उठी. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने बताया कि चीन अपने फौजी और अधिकारियों को लाने के लिए यारकंद (Yarkand) से पोओके (POK) तक 33 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर रहा है. जिसका पीओके के लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: "देश में पहली बार किसी एक जगह के लिए 8 ट्रेनों को दिखाई गई हरी झंडी"


उन्होंने बताया कि पाकिस्तान और पीओके को जोड़ने वाला आजाद पत्तन ब्रिज भी 13 जनवरी को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने रोकने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमजद अयूब मिर्जा ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने गोलियां भी चलाईं और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. 


यह भी पढ़ें: गोद ली गई नाबालिग बेटी ने सिर्फ इस बात पर दोस्तों के साथ मिलकर पिता का किया कत्ल


अमजद का कहना है कि इमरान खान की सरकार आने के बाद पीओके का बुरा हाल है. यहां के लोग खाने की कमी से परेशान हैं. यहां ना तो बिजली है और ना ही पीने का साफ पानी. शहर गंदगी से पटे पड़े हैं. पूरा सिस्टम तबाह हो गया है.


यह भी पढ़ें: घर बैठे इस तरह मोबाइल से 10 मिनट में अपडेट करें Aadhar Card पर नाम, पता और DoB


ZEE SALAAM LIVE TV