ये गाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 8 नई ट्रेनो को हरी झंडी दिखाई है. ये सभी ट्रेनें स्टैच्यू ऑफ युनिटी के लिए होंगी. पीएम मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए स्टैच्यू ऑफ युनिटी को देश के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ने के लिए 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है.
यह भी पढ़ें: गोद ली गई नाबालिग बेटी ने सिर्फ इस बात पर दोस्तों के साथ मिलकर पिता का किया कत्ल
इस दौरान पीएम ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा सैलानी यहां आते हैं और अब ट्रेन सर्विस शुरू होने से यहां आने वाले मुसाफिरों की आसानी होगी. ये गाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी.
रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गई हो।
- पीएम @narendramodi #StatueOfUnityByRail pic.twitter.com/rw5OkDb49f
— BJP (@BJP4India) January 17, 2021
यह भी पढ़ें: घर बैठे इस तरह मोबाइल से 10 मिनट में अपडेट करें Aadhar Card पर नाम, पता और DoB
केवड़िया देश का पहला स्टेशन है जिसे हरित इमारत होने का सर्टिफिकेट मिला है. PMO से मिली जानकारी के मुताबिक, 'परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी. नर्मदा के तटों पर स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. इसके साथ-साथ इससे नए रोजगार और व्यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी.
ZEE SALAAM LIVE TV