World Corona Update: जानिए किस देश में कोरोना ने कितना मचाया 'आंतक'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam911276

World Corona Update: जानिए किस देश में कोरोना ने कितना मचाया 'आंतक'

यूनिवर्सिटी मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद क्रमश: 33,264,380 और 594,568 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. 

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 17.05 करोड़ हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 35.4 लाख लोगों की मौत हुई हैं. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं.

मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस मामले और मरने वालों की तादाद क्रमश: 170,580,362 और 3,546,731 थी.

यह भी पढ़ें: मां की ममता: बच्चों को बचाने के लिए अकेले तीन कोबरा सांपों से भिड़ गई मुर्गी, देखिए VIDEOय.

यूनिवर्सिटी मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद क्रमश: 33,264,380 और 594,568 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना वायरस के मामले में भारत 28,047,534 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले बाकी मुल्क ब्राजील (16,545,554), फ्रांस (5,728,788), तुर्की (5,249,404), रूस (5,013,512), यूके (4,503,224), इटली (4,217,821), अर्जेंटीना (3,781,784), जर्मनी (3,689,921) , स्पेन (3,678,390) और कोलंबिया (3,406,456) हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: PM मोदी से बच्ची की शिकायत- मोदी साहेब; बच्चों पर काम का इतना बोझ क्यों?

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 462,791 संख्या के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत (329,100), मैक्सिको (223,507), यूके (128,044), इटली (126,128), रूस (119,464) और फ्रांस (109,690) से मरने वालों की संख्या 100,000 से ज्यादा हैं.

(इनपुट: आईएएनएस)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news