आधी रात को घर की किचन में बना हलवा, मेघा ने की शिकायत
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 12' में जहां अब तक कई विवाद हो चुके हैं वहीं अब घर के सदस्य कम होने के बाद ये विवाद ज्यादा ही बढ़ चुके हैं. हर बार से अलग मंगलवार का एपिसोड रोज के एपिसोड से अलग रात 2 बजे से शुरु हुआ. तो वहीं एक बड़े से एनाकोंडा ने घर के सदस्यों को खा भी लिया.
दीपिका और सृष्टि ने बनाया हलवा
मंगलवार को जब स्क्रीन पर रात दो बजे की फुटेज सामने आईं तो यहां किचन थी. सृष्टि यहां रोहित के लिए हलवा बना रही हैं. वहीं सोमी उन्हें याद दिलाती हैं कि उन्हें बर्तन भी साफ करने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता. वहीं सुबह जागते ही बिखरी किचन पर विवाद शुरु हो जाता है. मेघा सुबह साढ़े 8 बजे किचन में जाती हैं तो उन्हें किचन बहुत ज्यादा गंदी मिलती है, वहीं रोमिल कहते हैं कि अगर देर रात किचन इतना गंदा होता है तो किचन इसकी सफाई की जिम्मेदार नहीं है.
मेघा रसोई की हालत देखकर कहती हैं कि उन्होंने अब तक कभी रोमिल से बुरा कप्तान नहीं देखा. सोमी खान ने यह बात सुनी और रोमिल को बता दी. रोमिल ने सोमी से मेघा को बुलाने के लिए कहा मेघा आती हैं और रोमिली को बताती है कि कप्तान के रूप में अपना कर्तव्य नहीं निभाया.
सांप के मुह में गए सदस्य
घर के लोगों के लिए गार्डन एरिया में बुलाया जाता है. जहां बिग बॉस ने बड़े से सांप को बैठाया हुआ है. इस सांप वाले को देखकर कई सदस्य डर भी जाते हैं. तो कुछ इसका मजाक बनाते है. लक्जरी बजट टास्क के लिए बनाए इस सेट के नियम भी इस सांप जितने ही डरावने हैं.
टीम ब्लू और टीम रेड
करणवीर बोहरा ने 'बिग बॉस' के पत्र को पढ़ा जिसमें वीकली लग्जरी बजट टास्क के नियम लिखे हुए हैं. जिसमें लिखा है कि गार्डन में आए बड़े से सांप के साथ अगला टास्क पूरा होगा. इसके लिए दो टीम बनाई गईं. टीम रेड में करणवीर, रोमिल, सोमी, दीपक और सुरभी और टीम ब्लू में रोहित, दीपिका, श्रीसंत, मेघा और जसलीन शामिल थे. इसमें हर बार दोनों टीम से एक-एक सदस्य को अंदर जाना था जिन्हें सांप के पेट में जाकर उसकी आंखों के रंग को बदलना था.
BiggBoss12 ke ghar mein aaya hai ek bhookha saap! Kise bahar karwayega woh captaincy ki race se? Jaanne ke liye dekhiye BB12 aaj raat 9 baje iamappyfizzoppomobileindia TheGarnierMan letsdroom pic.twitter
— COLORS November 20, 2018
रोहित और दीपक एक प्लान बनाते हैं. रोहित टीम रेड के लिए खेलने के लिए सहमत हैं. जबकि जसलीन मथारू, मेघा, दीपिका और श्रीसंत रोहित को बताते हैं कि यदि वह टीम ब्लू के लिए अच्छी तरह से खेलते हैं, तो वे उन्हें कप्तानी के लिए दावेदार बना देंगे. वहीं मेघा इस टीम से सांप के पेट में प्रवेश करने वाली पहली सदस्य बनती हैं. मेघा भी इस बात पर विचार कर रही है कि उसे टीम ब्लू का मेंबर होते हुए टीम रेड के सदस्य को चुनना चाहिए या नहीं.
बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें