10 नवंबर को हुए थे इटली रवाना, रणवीर के मुंबई वाले घर में शादी के दिन से ही हो रही हैं दुल्हन के स्वागत की तैयारियां, आज से पूरे किए जाएंगे कई रिवाजों
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं. 14-15 नवंबर को इस जोड़े ने दो अलग-अलग रिवाजों से शादी की. इटली में हुई इस हाईप्रोफाइल शादी ने अपने फैंस को तस्वीरों के लिए तरसाया लेकिन अब यह न्यूली मैरिड कपल देश में वापस आ चुका है. आज सुबह इस जोड़े को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने गोल्डन कलर की इंडियन ड्रेेेस पहनी थी.
इस मौके पर दीपिका पादुकोण मांग में सिंदूर भरे, चूड़े पहने, बिछिए और पायल के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. दोनों ने एयरपोर्ट पर हाथ जोड़कर देश वासियों को प्रणाम किया. कहना गलत नहीं होगा कि न्यूली मैरिड कपल की अदा ने सभी का मन मोह लिया.
सज चुका है दुल्हे का घर
गुरुवार शाम से दुल्हे रणवीर सिंह के मुंबई स्थित घर सजावट दूर से ही नजर आना शुरु हो गई थी. जैसे रात होती गई यह सजावट और भी निखरती जा रही थी. अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब मुंबई में भी इस रॉयल वैडिंग की धूमधाम शुरु होने वाली है. क्योंकि बनी सी बात है कि दुल्हन के आने पर दुल्हे के घर में ढ़ेर सारे रीति-रिवाज होते ही हैं. इसलिए इस मौके पर दुल्हा-दुल्हन के भारत आने के पहले ही घर को पूरी तरह जगमगा दिया गया है.
Ranveer Singh and Deepika Padukone at Ranveer Singh's residence in Mumbai. They got married earlier this week in Italy's Lombardy
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज में शादी की है. इन दोनों सितारों ने पूरा ध्यान रखा कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट करने से पहले न पहुंचे. इसी के चलते शादी में शरीक हुए मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी.
गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर 10 अक्टूबर को इटली के लिए रवाना हुए थे. दोनों ने ही इस दौरान सफेद रंग के कपड़े पहने थे. शादी के बाद 21 और 28 नवम्बर को क्रमश: बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.