श्रीदेवी की तमिल फिल्में देखते थे बोनी कपूर, 'मिस्टर इंडिया' के बाद बढ़ी थीं नजदीकियां
Advertisement
trendingNow1376339

श्रीदेवी की तमिल फिल्में देखते थे बोनी कपूर, 'मिस्टर इंडिया' के बाद बढ़ी थीं नजदीकियां

श्रीदेवी के अचानक इस तरह निधन से पूरी बॉलीवुड सदमे में है. 

पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी (फोटो साभार- श्रीदेवी, इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. वह 54 वर्ष की थीं. श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं. श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी. श्रीदेवी के अचानक इस तरह निधन से पूरी बॉलीवुड सदमे में है. 

  1. श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
  2. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को साल 1993 में प्रपोज किया था
  3. बोनी कपूर और श्रीदेवी ने 2 जून 1996 को शादी कर ली थी

ये भी पढ़ें- LIVE: दोपहर 2 बजे दुबई से मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी से बेईतहान मोहब्बत करते थे. साल 1987 में बोनी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए श्रीदेवी को साइन किया था. फिल्म को साइन करने से पहले ही बोनी कपूर श्रीदेवी को पसंद करते थे. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि साल 1984 में बोनी कपूर उनके पास फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में सीमा के रोल के लिए आए थे. बाद में उन्होंने मुझे बताया कि वो मुझसे प्यार करने लगे थे. हालांकि बोनी कपूर ने श्रीदेवी को साल 1993 में प्रपोज किया.

 

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन, 54 वर्षीय अभिनेत्री ने दुबई में ली अंतिम सांस

मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीदेवी ने बताया कि उस समय तक मेरे पेरेंट्स की मौत हो चुकी थी और जब मेरी बहन को इस बात का पता चला तो वह बहुत हैरान हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी 70 के दशक से श्रीदेवी की तमिल फिल्में देखते थे और उन्हें पसंद करते थे. यही नहीं एक बार तो बोनी कपूर श्रीदेवी से मिलने उनके घर चेन्नई गए थे, लेकिन उस वक्त श्रीदेवी शूटिंग के लिए सिंगापुर गई हुईं थी. श्रीदेवी से उस वक्त मुलाकात न हो पाने की वजह से बोनी बहुत उदास हुए थे और वापस मुंबई लौट आए थे. इसके कुछ समय बाद बोनी ने 1979 में आई श्रीदेवी की फिल्म 'सोलवा सावन' देखी. इसके बाद वो श्रीदेवी से मिलना चाहते थे और काम करना चाहते थे, इसलिए एक फिल्म के सेट पर ही उनसे मिलने पहुंच गए. श्रीदेवी ने बोनी को बताया कि उनके प्रोफेशनल मामले उनकी मां देखती हैं.

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी को देखकर हुए बड़े, उनके निधन पर विश्‍वास करना मुश्किल: सचिन

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. श्रीदेवी की बात सुनने के बाद बोनी सीधे उनके मां से मिलने पहुंच गए. बोनी उनसे श्रीदेवी के लिए फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का ऑफर लेकर गए थे, जिसके बाद श्रीदेवी की मां ने फिल्म के लिए 10 लाख रुपये मांगे, लेकिन बोनी ने उन्हें 11 लाख रुपये ऑफर किए. इससे श्रीदेवी की मां बोनी से काफी इंप्रेस हुईं. फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सेट पर बोनी खुद इस बात का ध्यान रखते थे कि श्रीदेवी को किसी तरह की परेशानी न हो. इतना ही नहीं उन्होंने श्रीदेवी के लिए अलग मेक-अप रूम भी अरेंज करवाया. इसके बाद श्रीदेवी बोनी के साथ कंफर्टेबल फील करने लगी थीं. इस समय तक बोनी श्रीदेवी को इतना पसंद करने लगे थे कि जब वो फिल्म 'चांदनी' की शूटिंग कर रही थीं तो बोनी उनसे मिलने स्विटजरलैंड गए.

 

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी: जिसने Box Office पर गेम के रूल को बदला...

बोनी पहले से शादीशुदा थे और वहां से वापस आने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना को श्रीदेवी के बारे में बताया. उन्होंने मोना को बताया कि जब श्रीदेवी की मां का देहांत हुआ तब वो हर समय उन्हीं के साथ थे. फिर जब श्रीदेवी फिल्म 'लम्हें' की शूटिंग कर रही थीं तब उनके पिता का देहांत हो गया और इस दौरान दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए. उन्होंने मोना को बताया कि वो श्रीदेवी से प्यार करते हैं. मोना ने हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए को एक इंटरव्यू में बताया था कि उम्र में बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे. जब मेरी बोनी से शादी हुई तब मैं 19 साल की थी. मैं उन्हीं के साथ बड़ी हुई. हम दोनों की शादी को 13 साल हुए थे तब मुझे पता चला कि मेरा पति किसी और से प्यार करता है. मोना ने बताया कि इसके बाद हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था और हम इस रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकते थे क्योंकि श्रीदेवी एक बच्ची की मां बन चुकी थीं. दोनों ने 2 जून 1996 को शादी कर ली थी.

 

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

ये भी पढ़ें- Viral Video: जाते-जाते कुछ इस तरह सबको Flying Kiss देती गईं श्रीदेवी

महज 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से हर कोई स्तब्ध है. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आईं थी और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सरहाना मिली थी.

 

When a woman is challenged...here's presenting the first look of MOM #MOMfirstlook

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

ये भी पढ़ें- ये है जबरा फैन, इसके रेस्‍तरां में खाने को मिलेंगी सिर्फ श्रीदेवी की फिल्‍में...

80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली श्रीदेवी ने साल 1997 में आई फिल्म 'जुदाई' जैसी हिट फिल्म के साथ अपने करियर को विराम दिया था. साल 2012 में फिल्म 'इंग्लिश-विंगलिश' के साथ जोरदार कमबैक इनिंग की शुरुआत कीं. पिछले कुछ समय से श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी को लेकर परेशान थीं. दरअसल, जाह्नवी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म निर्माता करण जौहर की 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं.

 

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

ये भी पढ़ें- क्या श्रीदेवी की मौत का अभिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था अहसास?

1980 के दशक में शोख अंदाज और चंचल आंखों वाली श्रीदेवी का बॉक्‍स ऑफिस पर दबदबा कुछ ऐसा था कि कहते हैं कि उस जमाने में मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करने के लिए उनके बराबर फीस की मांग कर दी थी. यह उस जमाने में इसलिए बड़ी बात थी, क्‍योंकि एक्‍टर के सामने अभिनेत्रियों को अपेक्षित तवज्‍जो नहीं मिलती थी. श्रीदेवी ऐसा इसलिए कर सकीं क्‍योंकि सिर्फ और सिर्फ उनको देखने लोग सिनेमाघरों में जाते थे. इसीलिए उनको देश की पहली महिला सुपरस्‍टार कहा गया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news