सलमान अपने जीजा आयुष को अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लवरात्रि’ के जरिए लांच करेंगे. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लंबे समय से खबरें आ रही थी कि सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को जल्द ही अपनी फिल्म में लॉन्च करेंगे. लेकिन आखिरकार सलमान खान ने आयुष के लिए अपनी फिल्म की घोषणा कर दी है. सलमान अपने जीजा आयुष को अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लवरात्रि’ के जरिए लांच करेंगे. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया है. यह सलमान खान फिल्म के बैनर तले बनने वाली पांचवीं फिल्म होगी.
सलमान ने लिखा कि एस.के प्रोडक्शन की पांचवीं फिल्म का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है. ‘लवरात्रि’ में आयुष शर्मा होंगे और फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे. यह फिल्म निर्देशक के तौर पर मीनावाला की पहली फिल्म होगी. इससे पहले वह सलमान की ‘सुल्तान’ और शाहरूख खान की ‘फैन’ में सहायक निर्देशक रह चुके हैं.
हालांकि आयुष के साथ कौनसी हीरोइन रोमांस करती नजर आएगी इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. सलमान चाहते थे कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करे पर सारा ने मना कर दिया. उसके बाद सलमान ने फैसला लिया कि वह आयुष के अपोजिट किसी नई एक्ट्रेस को ही लॉन्च करेंगे. खबरें थी कि सलमान टीवी की नागिन मौनी रॉय को इस फिल्म में लेना चाहते हैं लेकिन आयुष को इस बात से एतराज था.
अब देखना है कि आखिरकार इस फिल्म में कौन आयुष की हीरोइन बनेंगी. बता दें कि आयुष शर्मा, सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति हैं.