VIDEO: इस विदेशी बाबू के साथ शादी करने को तैयार हो गई हैं देसी गर्ल सपना चौधरी?
Advertisement
trendingNow1387011

VIDEO: इस विदेशी बाबू के साथ शादी करने को तैयार हो गई हैं देसी गर्ल सपना चौधरी?

 सपना चौधरी का फिल्‍म 'नानू की जानू' का गाना एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है.

VIDEO: इस विदेशी बाबू के साथ शादी करने को तैयार हो गई हैं देसी गर्ल सपना चौधरी?

नई दिल्‍ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी यूं तो पहले से ही काफी प्रसिद्ध थीं, लेकिन बिग बॉस की एंट्री ने उन्‍हें सुपर डुपर हिट बना दिया है. बिग बॉस के बाद उनके फैन्‍स की संख्‍या जबरदस्‍त तरीके से बढ़ गई है. सपना चौधरी जल्‍द ही अभय देओल के साथ हिंदी फिल्‍म 'नानू की जानू' में डांस करती नजर आएंगी, तो वहीं सपना जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म में भी ठुमके लगाते हुए दिखेंगी. लेकिन इस सब के बीच एक विदेशी बाबू को देसी गर्ल सपना चौधरी पसंद आ गई हैं. वो भी इतनी कि सपना जैसी भी हैं, वह उनकी हर कमी के साथ भी उनसे तुरंत शादी करना चाहता है.

नहीं नहीं, सपना चौधरी असल में शादी नहीं करने वाली हैं. बल्कि इस बार सपना डांस के बजाए एक नए वीडियो में एक्टिंग करते हुए नजर आने वाली हैं. इसी वीडियो में सपना चौधरी पर एक विदेशी बाबू फिदा हो गया है. यह वीडियो यूट्यूबर आशिकीन ने बनाया है. आशिकीन, यूट्यूब का जानामाना नाम हैं. इस चैनल के 1 मिलियन (10 लाख)  से ज्‍यादा सबस्‍क्राइबर हैं. सपना चौधरी का यह एक्टिंग वीडियो उनके डांस की तरह ही यूट्यूब पर हिट हो गया है. 24 घंटे से भी कम समय में इस वीडियो को 10 लाख से ज्‍यादा व्‍यू मिल चुके हैं. यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्‍ट में नंबर 2 पर पहुंच गया है. आप भी देखें सपना का यह अंदाज.

बता दें कि सपना चौधरी का फिल्‍म 'नानू की जानू' का गाना एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. सपना चौधरी बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आ चुकी थीं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news