Video: तनुश्री को विवादित गाने में रिप्‍लेस करने वाली राखी बोलीं, 'ड्रग्‍स लेकर बेहोश थी वो'
Advertisement
trendingNow1452529

Video: तनुश्री को विवादित गाने में रिप्‍लेस करने वाली राखी बोलीं, 'ड्रग्‍स लेकर बेहोश थी वो'

राखी ने कहा, 'उस समय एक्‍ट्रेस डेजी शाह मास्‍टर जी की असिस्‍टेंट थी और उसी ने मुझे सारा माजरा बताया. मेकअप आर्टिस्‍ट ने बताया कि मैडम तो 3-4 घंटे से बेहोश हैं अंदर. मैंने पूछा क्‍यों, तो सब ने बताया कि वह ड्रग्‍स लेकर बेहोश थी.'

तनुश्री दत्ता की जगह 'हॉर्न ओके प्‍लीज' के गाने में राखी सावंत नजर आई थीं. (फोटो साभार Yogen Shah)

नई दिल्‍ली: तनुश्री दत्ता ने कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर द्वारा फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' के एक गाने में खुद के साथ शोषण की बात का खुलासा किया था. तनुश्री के साथ यह घटना 2008 की यानी 10 साल पुरानी है और उन्‍होंने 10 साल पहले भी इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी. लेकिन एक बार फिर इस घटना पर बात कर तनुश्री ने इस विवाद को 10 साल बाद फिर से जिंदा कर दिया है. आपको याद दिला दें कि 2008 में फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' के एक गाने में तनुश्री दत्ता को लिया गया था. लेकिन बाद में इस विवाद के बाद तनुश्री की जगह इस गाने में राखी सावंत नजर आई थीं. ऐसे में राखी सावंत ने मीडिया के सामने आकर उस दिन की सारी घटना का जिक्र किया है.

राखी सावंत ने शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉनफ्रेंस की. जब उनसे पूछा गया कि क्‍या आपको पता था कि जिस गाने में आपको लिया जा रहा है उसमें आपसे पहले तनुश्री दत्ता थीं. इसपर राखी ने कहा, 'हां मुझे पता था कि तनुश्री उसमें है.' राखी ने उस दिन की सारी घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं घर में बैठी थी, तभी मास्‍टर जी (गणेश आचार्य) का फोन आया कि राखी तुरंत सेट पर आ जा, तुझे गाना करना है. मैंने उनसे कहा कि गाना तो भेजो, तो उन्‍होंने कहा 'तुझे क्‍या करना है, मैं गाना कर रहा हूं, तू आजा.' राखी ने कहा कि मैंने उनसे कपड़ों के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा कि सब हो जाएगा तू बस यहां आजा.'

fallback

मीडिया से शनिवार को बात करतीं राखी सावंत. फोटो साभार : Yogen Shah

इसके बाद राखी ने बताया कि नाना पाटेकर का भी उनके पास फोन आया कि वह जल्‍दी सेट पर पहुंच जाएं. मुझे तब तक कुछ समझ में नहीं आया. मुझे उन्‍होंने तनुश्री दत्ता का कुछ नहीं बताया. मैं सेट पर पहुंचीं तो देखा वहां मेकअप वैन थी और उसके पीछे लोग थे, मीडिया थी, वहां तोड़-फोड़ हो रखी थी. मैंने घबराकर मास्‍टर जी से पूछा, 'ये सब क्‍या हो रहा है.' इसपर उन्‍होंने कहा, 'ये गाना तनुश्री दत्ता का था, हमने थोड़ा शूट भी किया था. 4-5 घंटे से हम उसे बुला रहे हैं पर वह वैन का दरवाजा ही नहीं खोल रही है.' राखी ने बताया कि मैंने सोचा मैं उसे फोन करूं तो उसने मेरा भी फोन नहीं उठाया.'

राखी ने आगे कहा, 'उस समय एक्‍ट्रेस डेजी शाह मास्‍टर जी की असिस्‍टेंट थी और उसी ने मुझे सारा माजरा बताया. डेजी शाह भी 10 बार गई पर उसने दरवाजा नहीं खोला. फिर मुझे उनके मेकअप आर्टिस्‍ट ने बताया कि मैडम तो 3-4 घंटे से बेहोश हैं अंदर. मैंने पूछा क्‍यों, तो सब ने बताया कि वह ड्रग्‍स लेकर बेहोश थी. मैंने भी दरवाजा खटखटाया, पर दरवाजा नहीं खोला.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Rakhi about Tanushree Dutta & Media . . . #instabolly #bollywood

A post shared by Bollywood Entertainment (@lnstabolly) on

fallback

राखी ने कहा, 'मुझे यह गाना बिलकुल पसंद नहीं आया था, पर मुझे मास्‍टर जी, नाना पाटेकर ने बस इतना ही बोला कि तू बस ये सब विवाद मत देख, तू प्रोड्यूसर को देख, उसका पैसा लगा है.' राखी ने इस पूरे मामले पर कहा कि तनुश्री अमेरिका से आकर सिर्फ पब्लिसिटी लेने के लिए यह सब कर रही है.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news