BHU के पेपर का सवाल- कौटिल्‍य के अर्थशास्‍त्र में GST और ग्‍लोबलाइजेशन पर मनु के विचारों को बताएं?
Advertisement
trendingNow1355929

BHU के पेपर का सवाल- कौटिल्‍य के अर्थशास्‍त्र में GST और ग्‍लोबलाइजेशन पर मनु के विचारों को बताएं?

सोमवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के एमए क्‍लास के राजनीति विज्ञान के पेपर में ये 15 नंबर के सवाल आए थे. छात्र इन सवालों को देखकर भड़क गए. 

BHU के पेपर का सवाल- कौटिल्‍य के अर्थशास्‍त्र में GST और ग्‍लोबलाइजेशन पर मनु के विचारों को बताएं?

कौटिल्‍य के अर्थशास्‍त्र में जीएसटी के नेचर पर एक निबंध लिखिए? वैश्‍वीकरण के बारे में बताने वाले मनु पहले भारतीय चिंतक थे. विवेचना कीजिए? सोमवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के एमए क्‍लास के राजनीति विज्ञान के पेपर में ये 15 नंबर के सवाल आए थे. छात्र इन सवालों को देखकर भड़क गए. उनका कहना था कि 'प्राचीन और मध्‍यकालीन भारत के सामाजिक एवं आर्थिक विचार' संबंधित कोर्स में इस तरह के टॉपिक ही नहीं है. ये सवाल सिलेबस से बाहर के हैं.

  1. बीएचयू के एमए क्‍लास के पेपर में पूछे गए सवाल
  2. छात्रों ने कहा कि ये सवाल उनके सिलेबस के बाहर के हैं
  3. सवाल सेट करने वाले प्रोफेसर ने रखी अपनी राय

हालांकि इन सवालों को सेट करने वाले प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने इंडियन एक्‍सप्रेस से कहा, ''मैंने इन विचारकों के दर्शनों को आधुनिक उदाहरणों जीएसटी और ग्‍लोबलाइजेशन के संदर्भों में व्‍याख्‍यायित किया है. इन उदाहरणों को छात्रों के समक्ष पेश करने का यह मेरा आइडिया था. सो, क्‍या हुआ यदि ये किताबों में दर्ज नहीं है? क्‍या ये हमारा जॉब नहीं है कि पढ़ाने के नए तरीके खोजे जाएं?''

इस संदर्भ में एक छात्र ने कहा कि सर ने क्‍लास में इस तरह के सवालों के जवाब में पहले ही पढ़ाया था. हालांकि ये हमारे कोर्स का हिस्‍सा नहीं है, लेकिन पढ़ाए जाने के कारण नोट्स हम लोगों ने बनाए थे. लेकिन बीएचयू से संबद्ध कॉलेज के छात्रों का कहना है कि उनको इस तरह के सवालों के जवाब के बारे में नहीं पढ़ाया गया और ये उनके कार्स का हिस्‍सा भी नहीं है.

इस बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए प्रोफेसर मिश्र ने कहा, ''कौटिल्‍य की अर्थशास्‍त्र पहली ऐसी भारतीय किताब है, जिसमें जीएसटी की मौजूदा संकल्‍पना के संकेत मिलते हैं. जीएसटी की प्राथमिक रूप से संकल्‍पना यह है कि उपभोक्‍ताओं को सर्वाधिक लाभ मिलना चाहिए. जीएसटी का आशय इस बात की ओर इशारा करता है कि देश की वित्‍तीय व्‍यवस्‍था और अर्थव्‍यवस्‍था एकीकृत और यूनीफॉर्म होनी चाहिए. कौटिल्‍य ऐसे ही चिंतक हैं जिन्‍होंने राष्‍ट्रीय आर्थिक 'एकीकरण' की संकल्‍पना पर बल दिया. कौटिल्‍य ने तो अपने समय में यह तक कहा कि मकान निर्माण पर  20 प्रतिशत टैक्‍स, सोना और अन्‍य धातुओं पर 20 प्रतिशत, गार्डन पर 5 प्रतिशत, डांसर और कलाकार पर 50 प्रतिशत तक टैक्‍स लगाना चाहिए.''

प्रोफेसर मिश्र ने अपने छात्रों से यह भी कहा, ''मनु पहले ऐसे दार्शनिक थे जिन्‍होंने दुनिया में ग्‍लोबलाइजेशन (वैश्‍वीकरण) की परंपरा के बारे में सबसे पहले बताया. दार्शनिक नीत्‍से ने भी मनु के आर्थिक, राजनीतिक और धार्मिक सिद्धांतों की प्रशंसा करते हुए इसको अपने तरीके से कहा. मनु के विचारों का दुनिया में प्रसार हुआ और उसको देशों द्वारा अंगीकार किया गया. धर्म, भाषा और राजनीति पर मनु के विचारों का असर चीन, फलीपींस और न्‍यूजीलैंड में देखने को मिलता है. न्‍यूजीलैंड में तो मैन (आदमी) के लिए 'मानव' शब्‍द मनु से ही लिया गया है.''

प्रोफेसर मिश्र बीएचयू में सोशल साइंड फैकल्‍टी में भारतीय राजनीतिक व्‍यवस्‍था और भारतीय राजनीतिक विचारों के प्रोफेसर हैं. उन्‍होंने यह भी स्‍वीकार किया कि वह आरएसएस के सदस्‍य हैं. लेकिन साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट किया कि छात्रों को जो वह पढ़ाते हैं, उसमें उनके निजी विचारों का कोई लेना-देना नहीं है.

BHU से 'H' और AMU से 'M' हटाने के सवाल पर शिक्षामंत्री जावडेकर ने कही ये बात

उन्‍होंने सफाई देते हुए कहा, ''ये सवाल किसी भी प्रकार से किसी दल की नीतियों को प्रोत्‍साहित नहीं करते. ये बस भारतीय दर्शन और दार्शनिकों के विचारों की आधुनिक संदर्भों में व्‍याख्‍या है. जो छात्र इनको लेकर असंतोष जता रहे हैं, उनकी परीक्षा की तैयारी ठीक नहीं होगी इसलिए वे हो-हल्‍ला मचा रहे हैं. जब महाकाव्‍य और अर्थशास्‍त्र पूरी दुनिया की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई जा रही हैं तो हम भारतीय कैसे उनको भूल सकते हैं?''

इस संबंध में हेड ऑफ डिपार्टमेंट आरपी सिंह ने प्रोफेसर मिश्रा के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि ये सवाल सिलेबस के बाहर के नहीं थे. उन्‍होंने कहा, ''यह तो संबंधित टीचर पर निर्भर करता है कि वह अपने स्‍पेशलाइजेशन एरिया से जुड़े सवालों को सेट करे. कोई भी टीचर अपनी विशेषज्ञता से बाहर के सवालों को सेट नहीं करता, वह उनको ही सेट करता है जिनको उसने पढ़ाया है.''

Trending news