गुजरात और हिमाचल में जीत के परचम के साथ PM मोदी का संदेश, 'जीता विकास'
Advertisement
trendingNow1358617

गुजरात और हिमाचल में जीत के परचम के साथ PM मोदी का संदेश, 'जीता विकास'

पीएम मोदी ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, 'मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीजेपी के लिए प्‍यार और विश्‍वास के आगे नतमस्‍तक हूं. मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि हम इन राज्‍यों में विकास की अपनी यात्रा को पूरा करने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.'

फोटो साभार- PTI

नई दिल्‍ली: गुजरात में बीजेपी की ताजपोशी का रास्‍ता साफ हो चुका है और इसी के साथ इस जीत प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की जनता को धन्‍यवाद दे दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जीत के इस तौहफे के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'जीता विकास, जीता गुजरात. जय जय गरवी गुजरात.' बता दें कि गुजरात के चुनाव में काफी सारी चुनावी रैलियों और भाषणों के बाद आखिरकार आज इस पूर इम्तिहान का परिणाम आ गया और 22 सालों का सफर अब और 5 सालों के लिए बढ़ गया है.

पीएम मोदी ने हिमाचल में जीत के लिए भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्‍य जीत.' पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आए चुनावी परिणामों से साफ है कि देश में लोग अब अच्‍छी राजनीति और विकास के मुद्दे पर आपका पूरा समर्थन देते हैं. मैं इन राज्‍यों में बीजेपी के कठिन परिश्रमी कार्यकताओं की भी तारीफ करता हूं जिनके बूते हमें यह शानदार जीत मिली है.'

 

पीएम मोदी ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, 'मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीजेपी के लिए प्‍यार और विश्‍वास के आगे नतमस्‍तक हूं. मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि हम इन राज्‍यों में विकास की अपनी यात्रा को पूरा करने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.'

बता दें कि गुजरात की 182 सीटों पर लड़ रहे 1828 उम्मीदवारों को चुनने के लिए करीब 4.35 करोड़ वोटर्स थे. 2012 में चुनाव लड़ चुके 121 विधायक इस बार फिर मैदान में थे. दो फेज में कुल 67.75% वोटिंग हुई. यह पिछले चुनाव से 3.55% कम है. 2012 में 182 सीटों पर 71.30% वोटिंग हुई थी. याद दिला दें कि गुजरात में 19 साल से BJP सत्ता में है, लेकिन 15 साल में पहली बार मोदी सीएम कैंडिडेट नहीं हैं. 2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद नरेंद्र मोदी को सीएम बनाया गया था. उनकी अगुआई में बीजेपी ने 2002, 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता.

गुजरात चुनाव का लाइव अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news