किस्‍सा कुर्सी का: कौन सा 'वंश' बनेगा पाकिस्‍तान का नया 'सूबेदार'?
Advertisement
trendingNow1403742

किस्‍सा कुर्सी का: कौन सा 'वंश' बनेगा पाकिस्‍तान का नया 'सूबेदार'?

हमेशा फौजी बूटों की धमक के साये में जीने वाले पाकिस्‍तान की सरजमीं ने पिछला एक दशक लोकतंत्र की सरपरस्‍ती में गुजारा है.

पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं.(फाइल फोटो)

भारत में 2019 की चुनावी दस्‍तक के बीच पड़ोसी पाकिस्‍तान में आम चुनावों की रणभेरी बज गई है. इसी 25 जुलाई को वहां आम चुनावों की घोषणा कर दी गई है. पाकिस्‍तान में 'लोकतंत्र' के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है कि लगातार दूसरी बार वहां की निर्वाचित सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है. यानी कि हमेशा फौजी बूटों की धमक के साये में जीने वाले पाकिस्‍तान की सरजमीं ने पिछला एक दशक लोकतंत्र की सरपरस्‍ती में गुजारा है. हालांकि यह कहना कोई नाफरमानी नहीं होगी कि वहां का लोकतंत्र अभी इस कदर जवां नहीं हुआ कि उसे फौजी बूटों के आगे रौंदा नहीं जा सके. हालांकि फौजी हुक्‍मरानों के साये में जीने को अभिशप्‍त पाकिस्‍तान में लोकतंत्र के नाम पर जिनको चुना जाता रहा है और जिनका चुना जाएगा, उनमें से अधिकांश हुक्‍मरान परिवारवाद (Dynasty) की ही देन होंगे. उनकी रगों में भी वही सामंती खून होगा जिनकी चक्‍की में आम रियाया बरसोंबरस से पिसती रही है.

  1. पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को होंगे चुनाव
  2. नवाज शरीफ की पार्टी इस वक्‍त सत्‍ता में है
  3. लगातार दूसरी बार सरकार ने कार्यकाल पूरा किया

खेल के खिलाड़ी
आसिफ अली जरदारी
अपने बेटे बिलावल भुट्टो के साथ विपक्षी पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी(पीपीपी) के रहनुमा हैं. इसको सिंध के लरकाना जिले का सियासी घराना कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि जरदारी और भुट्टो परिवार वहीं से ताल्‍लुक रखते हैं. आसिफ जरदारी की पत्‍नी बेनजीर भुट्टो पाकिस्‍तान की प्रधानमंत्री रहीं. आसिफ जरदारी राष्‍ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे. बेनजीर के पिता जुल्फिकार अली भुट्टो भी प्रधानमंत्री रहे. बाद में उनको फौजी हुकूमत ने फांसी दे दी. बेनजीर की 2007 में हत्‍या कर दी गई. 2008-13 तक पीपीपी सत्‍ता में रही. अब पीपीपी एक बार फिर सत्‍ता की राह देख रही है, हालांकि बिलावल भुट्टो सियासत में अभी नए हैं और पिता की सरपरस्‍ती में ही आगे बढ़ रहे हैं.

PAK में नवाज शरीफ क्‍या बेनजीर भुट्टो की राह पर चल निकले हैं?
 
नवाज शरीफ
नवाज शरीफ पंजाब के जाट उमरा समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं. पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग(नवाज) यानी पीएमएल(एन) के मुखिया हैं. 2013 में सत्‍ता में आकर तीसरी बार पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बने. हालांकि 'पनामा गेट' में नाम आने के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा सत्‍ता से बेदखल कर दिए गए और चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. उनकी बेटी मरियम को सियासी वारिस माना जा रहा था लेकिक पनामा गेट में लगे आरोपों के कारण उनका भविष्‍य अधर में है. लिहाजा नवाज को अपने छोटे भाई और पंजाब के मुख्‍यमंत्री शाहबाज शरीफ को पार्टी की कमान देनी पड़ी है और चुनावों में पार्टी के नेता भी वही होंगे.

fallback
पाकिस्‍तान के इतिहास में सत्‍ता आधे वक्‍त फौजी हुक्‍मरानों के पास रही है. (फाइल फोटो: आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा)

हालांकि पाकिस्‍तान के सियासी हलकों में माना जाता है कि नवाज शरीफ को सत्‍ता से बेदखल करने के पीछे सेना का हाथ है. कहा जाता है कि पाकिस्‍तान में सेना संस्‍थागत रूप से इस तरह से सिद्धहस्‍त हो गई है कि अब उसे सत्‍ता पाने के लिए तख्‍तापलट की जरूरत नहीं रही. वह अब जब चाहे, किसी को भी सत्‍ता से आसानी से बेदखल करने की तकनीकी और कानूनी खूबियों को पूरी तरह से सीख चुकी है.

पाकिस्‍तानी जनरल बाजवा क्‍या भारत की तरफ बढ़ा रहे दोस्‍ती का हाथ?

इस कड़ी में नवाज शरीफ को सत्‍ता से बेदखल करने के पीछे दो बड़े कारण बताए जाते हैं. पहला, इस बात के सियासी संकेत उभर रहे थे कि पीपीपी के कमजोर होने के कारण इस बार नवाज शरीफ लगातार दूसरी बार सत्‍ता में वापसी कर सकते हैं. दूसरा, वह भारत के समर्थक माने जाते हैं. ऐसे में यदि नवाज शरीफ फिर से जीत जाते तो यह माना जाता कि वहां लोकतंत्र की 'जड़ें' मजबूत हो रही हैं और दूसरा यह कि वह अपने बढ़े हुए कद के कारण सेना को नजरअंदाज करते हुए भारत के साथ बातचीत करने की फिर से कोशिश करते. 2013 के आम चुनावों में भी नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में कहा था कि यदि वह जीते तो भारत के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश की जाएगी.

PAK ने सबसे पुराने अखबार के डिस्ट्रीब्यूशन पर लगाया बैन, छापा था नवाज शरीफ के मुंबई हमले का इंटरव्यू

विदेश नीति और खासकर भारत के साथ बातचीत के मामले में पाकिस्‍तानी सेना और आईएसआई कतई ये नहीं चाहते कि उनकी भूमिका सीमित हो. इसलिए आज नवाज शरीफ को सत्‍ता से बेदखल कर दिया गया है. हालांकि इस बात की भी कोशिशें हो रही हैं कि उनकी पार्टी को चुनावों में किसी भी तरह की बढ़त नहीं मिले. इसलिए ही इस तरह की खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि शरीफ परिवार का अरबों रुपया भारत के बैंकों में जमा है. इन सबके पीछे शरीफ को भारत समर्थक बताकर उनकी छवि को खराब करना है ताकि उनकी पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंचे.

PAK मंत्री को इमरान की पार्टी के नेता ने लगाया थप्पड़, कहा- आपके जैसे चोरों से डरता हूं

इमरान खान
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के नेता हैं. हालांकि अभी उन्‍होंने अपना सियासी वारिस घोषित नहीं किया है लेकिन इस बात की संभावना मानी जाती है‍ कि आने वाले निकट भविष्‍य में वह बड़ी सियासी शख्सियत बनकर उभरेंगे. कहा जाता है कि सेना से उनके रिश्‍ते करीबी हैं और नवाज शरीफ को दुश्‍मन नंबर एक मानते हैं. पनामा गेट मामले में इन्‍होंने भी नवाज शरीफ के खिलाफ याचिका दायर की थी.

Trending news