संपादकीय में कहा गया कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि अब तक कोई सरकार की तरफ से इसका क्रेडिट लेने नहीं आया.
Trending Photos
मुंबई: शिवसेना और बीजेपी के तल्ख रिश्तों के बीच शिवसेना ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बड़े आश्चर्य की बात है कि मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनने के बाद सरकार की तरफ से अब तक कोई क्रेडिट लेने नहीं आया? शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' और 'दोपहर का सामना' में लिखा, ''हरियाणा की इस आकर्षक महिला ने 17 वर्षों के अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित किया है, क्योंकि ऐसा संभवतया ऐसी सरकार (नरेंद्र मोदी-अमित शाह) की वजह से ही हुआ है जिसके पास दैवीय शक्तियां हैं.'' इसके साथ ही संपादकीय में कहा गया कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि अब तक कोई सरकार की तरफ से इसका क्रेडिट लेने नहीं आया.
इसके साथ ही तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा, ''मानुषी का सरनेम छिल्लर है, इसलिए ही वही जीत सकीं. यह वास्तव में पीएम मोदी की नोटबंदी की नीति का ही परिणाम है. आखिर जब इसकी वजह से 500-1000 रुपये के नोट बंद हो गए तो लोगों के पास चंद 'चिल्लर' ही तो बचे.'' ऐसे में यह रहस्य की बात है कि अब तक सरकार की तरफ से यह क्रेडिट लेने के लिए कोई क्यों नहीं आया?
यह भी पढ़ें: 'मिस इंडिया' मानुषी छिल्लर के सिर पर सजा 'मिस वर्ल्ड 2017' का ताज
हरियाणा की मॉडल और मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले ये खिताब 16 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था. चिल्लर ने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 118 सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है. मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले ने नई विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर को प्रतिष्ठित ताज पहनाया. मानुषी इंग्लैंड, फ्रांस, कीनिया और मैक्सिको की प्रतिभागियों के साथ आखिरी पांच दावेदारों में शामिल हुईं. दूसरे स्थान पर मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल रहीं, जबकि तीसरा स्थान मिस मैक्सिको आंद्रे मेजा को मिला.
यह भी पढ़ें: थरूर के ट्वीट पर मानुषी छिल्लर ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब
मानुषी ने भारत को 17 सालों बाद मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया है. प्रियंका चोपड़ा के बाद से इस खिताब को किसी भारतीय सुंदरी ने नहीं जीता था. प्रियंका ने यह ताज 2000 में जीता था. वर्ष 1999 में यह खिताब भारतीय सुंदरी युक्ता मुखी के नाम हुआ था. साल 1997 में डायना हेडन और 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं थी. मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय सुंदरी रीता फारिया हैं जिन्होंने 1966 में यह खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: नोटबंदी पर शशि थरूर का विवादित ट्वीट, कहा- देखिए, हमारा चिल्लर भी Miss world बन गया!
इस खास जवाब ने बनाया मिस वर्ल्ड
शीर्ष पांच प्रतिभागियों में जगह बनाने के बाद मानुषी से सवाल किया गया कि उनके मुताबिक कौन सा पेशा सर्वाधिक वेतन का हकदार है? उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मां सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार है और जब आप वेतन की बात करते हैं तो यह सिर्फ नकद की बात नहीं होती है बल्कि मेरा मानना है कि यह प्रेम और सम्मान है जो आप किसी को देते हैं. मेरी मां मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं.'' मानुषी ने कहा, ''सभी मांएं अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ त्याग करती हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मां का काम सबसे अधिक वेतन का हकदार है.'' खिताब के आखिरी दौर के मुकाबले से पहले मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ''आज 67वें मिस वर्ल्ड का फिनाले है. मैं यह बयां नहीं कर सकती कि इस सफर का हिस्सा बनकर मैं कितनी खुश हूं. मैं बहुत सारे अच्छे लोगों से मिली और शानदार यादें हैं.''