India today-My Axis के एग्जिट पोल में बीजेपी को 1 से 3, कांग्रेस को 21 से 33, TRS को 79 से 91, जबकि अन्य को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है.
Trending Photos
नई दिल्ली : तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Elections 2018) को लेकर Zee News के महा ExitPoll में बताया गया है कि राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. वहीं, एग्जिट पोल में कहा गया है कि यहां कांग्रेस और टीडीपी की उम्मीदों को झटका लगेगा और उन्हें 36 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बीजेपी को यहां 5 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. बता दें कि राज्य में 119 विधानसभा सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 60 है.
India today-My Axis के एग्जिट पोल में बीजेपी को 1 से 3, कांग्रेस को 21 से 33, TRS को 79 से 91, जबकि अन्य को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है.
TimesNow-CNX के एग्जिट पोल में BJP को 7, कांग्रेस को 37, TRS को 66, जबकि अन्य को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं.
NewsX-ITV Neta के एग्जिट पोल में BJP को 6, कांग्रेस को 46, TRS को 57 तथा अन्य को 10 सीटें मिलने का अंदेशा जताया गया है.
वहीं, Republic और C Voter के एग्जिट पोल में BJP को 4 से 7, कांग्रेस को 38 से 52, TRS को 50-65 तथा अन्य को 8-14 सीटें मिलने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan #ZeeExitMahaPoll Live : राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत
उल्लेखनीय है कि राज्य में शुक्रवार को हुए मतदान में लगभग 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां 2.8 करोड़ मतदाता थे. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. यहां महिलाओं सहित मतदाताओं की लंबी कतारें विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में देखी गईं.
ये भी पढ़ें- #ZeeExitMahaPoll: टाइम्स नॉऊ-सीएनएक्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में चौथी बार BJP सरकार
चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले पीपुल्स फ्रंट के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही थी. पीपुल्स फ्रंट में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जोकि सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरी बड़ी पार्टी है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अगुवाई वाला बहुजन वाम मोर्चा ने भी अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) हैदराबाद में आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ महा ExitPoll LIVE : News24 का दावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश #ZeeMahaExitPoll LIVE : BJP को 112 को कांग्रेस तो मिलेंगी 108 सीटें