पाक के वजीरिस्तान में शांति वार्ता नहीं चाहता तालिबान
Advertisement
trendingNow180245

पाक के वजीरिस्तान में शांति वार्ता नहीं चाहता तालिबान

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) उत्तर वजीरिस्तान इलाके में पाकिस्तान सरकार के साथ शांति वार्ता आयोजित करने के लिए तैयार नहीं है।

इस्लामाबाद : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) उत्तर वजीरिस्तान इलाके में पाकिस्तान सरकार के साथ शांति वार्ता आयोजित करने के लिए तैयार नहीं है। द न्यूज इंटरनेशनल की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान वार्ता समिति के सदस्य मोहम्मद इब्राहिम खान ने जियो न्यूज से कहा कि यदि तालिबान उत्तर वजीरिस्तान क्षेत्र को शांति वार्ता के लिए संभावित स्थान के रूप में स्वीकृति नहीं देते हैं तो पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि वह समय बर्बाद किए बगैर यथाशीघ्र तारीख, और स्थान तय करे।
इब्राहिम ने यह नहीं बताया कि आखिर पाकिस्तान तालिबान उत्तर वजीरिस्तान को शांति वार्ता स्थल बनाने के खिलाफ क्यों है। लेकिन उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार ने शांति वार्ता से पहले दक्षिण वजीरिस्तान के दो जिलों से सेना हटाने और गैर लड़ाकू कैदियों की रिहाई के तालिबान के प्रस्ताव को नहीं भी स्वीकारा तो भी वार्ता में विलंब नहीं होगा।(एजेंसी)

Trending news