जब जेलों में लिखी गई देश की तकदीर
Advertisement
trendingNow1377568

जब जेलों में लिखी गई देश की तकदीर

जेल में भगत सिंह करीब 2 साल रहे. इस दौरान वे लेख लिखकर अपने क्रान्तिकारी विचार व्यक्त करते रहे.

जब जेलों में लिखी गई देश की तकदीर

जेलों ने आजादी के संघर्ष के उतार-चढ़ाव बखूबी देखे. आज बात कुछ उन नामों की जिनके लेखन का बड़ा हिस्सा जेल में ही मुकम्मल हुआ और जिन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी. देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले भगतसिह ने जेल में चार पुस्तकें लिखी थीं. यह चारों ही पाण्डुलिपियाँ आज नष्ट हो चुकी हैं. कहा जाता है कि इन सभी को उनके ही एक दोस्त ने अंग्रेजों के डर से जला डाला था. आज उनके बारे में न तो कोई प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध है और न ही किसी ने भारतीय इतिहास के इस अंधेरे पक्ष पर शोध करने की ज़रूरत समझी है. लेकिन उनके लिखे का जो भी हिस्सा मिला, वह आजादी के संघर्ष और जेल की गाथा कहता है. जेल में भगत सिंह करीब 2 साल रहे. इस दौरान वे लेख लिखकर अपने क्रान्तिकारी विचार व्यक्त करते रहे. जेल में रहते हुए उनका अध्ययन बराबर जारी रहा. इस दौरान लिखे गये उनके लेख, संपादकों के नाम लिखी गई चिट्ठियां और सगे सम्बन्धियों को लिखे गये पत्र उनके विचारों की तस्वीर प्रस्तुत करते हैं. 

आंखों में सपने संजोए बंदी: 14 पेट्रोल पंप, हजारों उम्मीदें...

भगत सिंह ने जेल में अंग्रेज़ी में एक लेख भी लिखा जिसका शीर्षक था -मैं नास्तिक क्यों हूँ? महात्मा गांधी ने अपने जेल प्रवास के दौरान खूब चिंतन-मनन किया. सत्य के साथ गांधीजी के प्रयोग ‘मॉय एक्सपेरिमेंट विद् ट्रुथ’ जेल यात्राओं के उनके बहुत-से अनुभवों से निकलकर सामने आए थे. इसी तरह से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ब्रिटिशराज के दौरान 1942-46 में जेल भेज दिया गया था. इसी दौरान उन्होंने ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ को लिख दुनिया को एक अनूठी किताब भेंट की थी. यह किताब आज भी भारत की विकास यात्रा पर एक महत्वपूर्ण शोध ग्रंथ के रूप में देखी जाती है. जयप्रकाश नारायण की 1977 में प्रकाशित हुई ‘मेरी जेल डायरी’ मूलत चंडीगढ़ जेल से लिखी गई और इमरजेंसी की गाथा कहते हुए नजरबंदी और बाकी कुछ जेलों में रहे राजनीतिक कैदियों की मनोदशा को बयान करती है.

जेलों को जन और तंत्र से जोड़ दिया जाए तो बन सकती हैं राष्ट्र निर्माण का 'गीत'

यह किताब उस समय के बेहद विवादास्पद राजनीतिक माहौल की व्याख्या करती हुई आगे बढ़ती है. उस समय अकेले ट्रिब्यून समाचार पत्र के जरिए जेपी देश के घटनाक्रम को जान पा रहे थे. यह डायरी उस समय के भारतीय मानस की सटीक तस्वीर प्रस्तुत करती है. इस किताब की प्रस्तावना में श्री लक्ष्मीनारायण लाल ने लिखा है कि इस किताब के पन्ने लोकमानस के ऐसे दर्पण हैं जिनमें कोई भी अपने समय की छवि देख सकता है. किताब में जेपी की वह विनती खास तौर से उद्वेलित करती है, जिसमें वे सत्ता से निवेदन करते हैं कि नजरबंदी के दौरान उन्हें कम से कम किसी एक व्यक्ति से मिलने और बात करने की अनुमति दी जाए.

जेलों पर लिखने वाले ऐसे तीन किरदार, जिनकी कहीं बात नहीं हुई

नजरबंदी के एकाकीपन का किसी बंदी की मनोदशा पर कितना गंभीर असर पड़ सकता है, यह भी इस किताब में झलकता है. अंग्रेजों द्वारा कागज-कलम मुहैया न किए जाने पर जेल की दीवारों पर कोयले से लिखनेवाले क्रांतिकारी शासक और शायर बहादुर शाह जफर भी इस कड़ी में याद किए जा सकते हैं. दीवार पर लिखी गई वह प्रसिद्ध गजल आज भी भारतीय मानसपटल पर अंकित है - ‘दो गज जमीं भी न मिली कूए-यार में….’ जेलों ने इस बात को बखूबी स्थापित किया है कि मन में अगर शक्ति और इच्छा हो तो जगह मायने नहीं रखती. अकेलेपन और उदासी को सृजन में तब्दील कर कई बंदियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने जेलों के बने-बनाए परिचय को तोड़ कर एक नई छवि रची है.

वर्तिका नंदा के लिखे अन्य ब्लॉग्स को पढ़ने के लिए क्लिक करें

(डॉ वर्तिका नन्दा जेल सुधारक हैं. जेलों पर एक अनूठी श्रृंखला- तिनका तिनका- की संस्थापक. खास प्रयोगों के चलते दो बार लिम्का बुक ऑफरिकॉर्ड्स में शामिल. तिनका तिनका तिहाड़ और तिनका तिनका डासना- जेलों पर उनकी चर्चित किताबें) 

(डिस्क्लेमर : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं)

Trending news