लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत कर कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट कर रहे हैं और टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इन अटकलों के बीच अनुष्का की मीडिया की तरफ से इस खबर का खंडन हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके इन दोनों की शादी की खबरें जोर पकड़े हुए हैं. इन खबरों की वजह विराट का श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 से छुट्टी के साथ-साथ अनुष्का का अपने परिवार और फैमिली पंडित के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट होना है. हालांकि, विराट-अनुष्का की शादी अभी होगी या नहीं इस बारे में कह पाना तो मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि अनुष्का दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट के साथ होंगी.
टीम इंडिया 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रही है. एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने 22 नवंबर को टूरिस्ट कैटेगरी में दक्षिण अफ्रीका के शॉर्ट टर्म वीजा के लिए आवेदन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के फ्लोरा फाउंटेन ऑफिस में अनुष्का के एजेंट द्वारा पासपोर्ट भेज दिया दिया गया है.
विराट और अनुष्का की शादी में शामिल होंगे सिर्फ ये 2 खिलाड़ी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अनुष्का और कोहली के विवाह की खबरें मीडिया में लगातार आ रही हैं. हालांकि, इस बात पुष्टि कोई नहीं कर रहा कि दोनों शादी करने जा रहे हैं या नहीं. सूत्रों का यह भी कहना है कि विराट-अनुष्का अपने परिवार के साथ इटली के मिलान पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि विराट और अनुष्का की शादी दिसंबर में ही मिलान में होने जा रही है. हालांकि, शादी की तारीख को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं इसलिए तारीख के बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है.
यह भी खबर है कि अपने शादी में विराट ने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के अलावा सिर्फ दो ही क्रिकेटर को न्यौता दिया है. इनमें सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का नाम शामिल है.
विराट-अनुष्का की शादी को ऑस्ट्रेलिया का ये 146 साल पुराना स्टेडियम करना चाहता है होस्ट
यदि दोनों का विवाह दिसंबर में हो जाता है तो दक्षिण अफ्रीका का दौरा विराट के लिए हनीमून पैकेज का काम करेगा. लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत कर कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट कर रहे हैं और टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे धर्मशाला में खेला जा रहा है.
12 या 18 दिसंबर, कब करेंगे विराट और अनुष्का शादी?
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 24 दिसंबर को तीसरे और आखिरी टी-20 के साथ समाप्त होगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी जहां उसे 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं.