सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जिसमें विजेता का फैसला होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मंगलवार (7 नवंबर) को तीसरे और निर्णायक मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम में आमने-सामने होंगी. इस टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में रॉस टेलर का नाम शामिल है, मगर उन्हें शुरुआती दो मैचों की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. तीन मैचों की सीरीज में एक-एक मैच जीतकर भारत और न्यूजीलैंड बराबरी पर हैं. टी-20 सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर और टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की टि्वटर मस्ती जा रही है.
तीन वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद से सहवाग और टेलर के बीच टि्वटर पर एक संवाद शुरू हुआ थी, जिसने अब काफी मजेदार रूप ले लिया है. दरअसल, वनडे सीरीज के पहले ही मैच में टेलर ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. रॉस टेलर की शानदार पारी के बाद सहवाग ने एक ट्वीट किया था.
टेलर को पहले कहा 'दर्जी', अब किसी ने उनके नाम के साथ ये किया
ट्वीट करते हुए सहवाग ने कहा था- “बहुत अच्छा खेले रॉस टेलर” ‘दर्जी जी’. बस फिर क्या था, टेलर भी भला कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी अपना पासा फेंका और सहवाग के नहले पर अपना दहला जड़ दिया.
टेलर ने हिंदी में सहवाग के नाम एक ट्वीट लिखा- “शुक्रिया वीरेंद्र सहवाग भाई, अगली बार अपना ऑर्डर समय पर भेज देना ताकि मैं आपको अगली दिवाली के पहले भेज दूं.. हैप्पी दिवाली”.
INDvsNZ: तीसरे टी-20 मैच की तैयारी पूरी, लेकिन बारिश का क्या?
इसके बाद सहवाग भी कहा रुकने वाले थे. उन्होंने टेलर के इस ट्वीट पर एक औप मजेदार ट्वीट कर दिया. सहवाग ने लिखा- “मास्टरजी, इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पर.''
इसका जवाब देते हुए फिर टेलर ने लिखा “क्यों आपके दर्जी ने इस दिवाली पर अच्छा काम नहीं किया.'' दोनों के बीच इस तरह के मजाकिया कमेंट का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा.
वीरेंद्र सहवाग के नहले पर 'कीवी' रॉस टेलर का हिंदी में दहला
सहवाग ने फिर टेलर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- “दर्जी जी आपकी सिलाई के उच्च मानकों से किसी का मेल नहीं है, फिर वो चाहे पतलून हो या फिर खेल के मैदान पर की जाने वाली पार्टनरशिप.''
इसके बाद कुछ वक्त के लिए यह सिलसिला थम गया, लेकिन रविवार को रॉस टेलर के एक ट्वीट ने इस मुद्दे को फिर से हवा दे दी और एक बार फिर से सहवाग और टेलर के बीच मस्ती-मजाक शुरू हो गया.
इंडिया की हार पर रॉस टेलर ने कसा तंज, -'सहवाग जी, राजकोट में 'दर्जी' की दुकान बंद
टेलर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए सहवाग को लिखा- “वीरेंद्र सहवाग राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिवेंद्रम में होगी, जरुर आना.''
ऐसे में भला हमारे वीरू पाजी भी कहां शांत बैठने वाले थे. उन्होंने टेलर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए आधार (UIDAI) से सहवाग के लिए एक अपील भी कर डाली.
सहवाग ने रॉस टेलर को कहा दर्जी, यूजर्स बोले- कपड़े सिलने की बजाय फाड़ दिए
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा- रॉस टेलर आपसे बहुत इंप्रेस हूं... @UIDAI क्या इतनी अच्छी हिंदी के लिए टेलर आधार कार्ड के लिए योग्य हैं.
Highly impressed by you @RossLTaylor . @UIDAI , can he be eligible for an Aadhaar Card for such wonderful Hindi skills. https://t.co/zm3YXJdhk2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2017
सहवाग की इस अपील का आधार ने भी मजेदार रिप्लाई किया. आधार ने ट्वीट किया- आधार के लिए भाषा जरूरी नहीं है. आपका निवास स्थल जरूरी है.
Language no bar. Resident status is what matters.
— Aadhaar (@UIDAI) November 6, 2017
आधार के इस जवाब के बाद सहवाग ने लिखा- आप कितना भी मजा कर लीजिए, आखिरी हंसी तो हमेशा सरकार ही लाती है.
How much ever fun one has, Government always has the last laugh :) https://t.co/mWNFDhosHW
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2017
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टीम 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. वनडे सीरीज पर भारत अपना कब्जा जमा चुका है. टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड को 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से शिकस्त थी. अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जिसमें विजेता का फैसला होगा.