Trending Photos
नई दिल्ली : रांची टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की चोट का मजाक बनाया. इसके बाद चौथे दिन के खेल में कोहली ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर जाने के बाद एक इशारा किया और बदला ले लिया. ग्लैन मैक्सवेल जब लाइव मैच के दौरान कोहली की चोट का मजाक उड़ा रहे थे तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें नहीं रोका.
ये भी पढ़ें- VIDEO : मैक्सवेल ने लाइव मैच में उड़ाया कोहली की चोट का मजाक
रविवार को विराट कोहली ने इस मजाक का बदला अपने एक एक्शन से ले लिया. खेल के बीच इस तरह की स्लेजिंग और छीटाकंशी अब खेल भावना की हदों के पार जा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दोनों कप्तान अपनी मर्यादा भूल गए हैं. रांची टेस्ट में कप्तानों और खिलाड़ियों के इन हरकतों के बीच क्रिकेट फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की कमी बेहद खल रही है. फैंस और क्रिकेट के दिग्गज यही सोच रहे हैं कि स्थिति में धोनी होते तो क्या करते?
ये भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ ने नहीं उड़ाया था कोहली की चोट का मजाक
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसी सिचुएशन में धोनी क्या करते? क्या आप जानते हैं कि कुछ वर्ष पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसी ही घटना हुई थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन पैर में चोट से जूझ रही थी. बावजूद इसके उन्होंने बैटिंग की. लेकिन भारतीय फील्डरों सुरेश रैना और शिखर धवन उनका मजाक उड़ाते देखे गए थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रैना कैसे अपना पैर देख रहे थे. वहीं धवन यूंही लंगड़ाते हुए चल रहे थे.
VIDEO : स्मिथ के DRS में फेल होने पर कोहली ने ताली बजाकर उड़ाया मजाक!
भारतीय खिलाड़ियों के इस बर्ताव को देखकर शेन वॉटसन भी हैरान हुए नहीं रह पाए. इसके बाद कैमरा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरफ आता है, जो इशारों-इशारों में अपने साथी खिलाड़ियों को यह मुद्दा खत्म करने को कहते हैं. वह धवन और रैना से कहते हैं कि वॉटसन का मजाक न बनाएं. महेंद्र सिंह धोनी की ओर से ऐसी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट देख हर कोई उनका कायल हो गया.
रांची टेस्ट में घटी इस घटना के बाद सवाल उठता है कि क्या स्टीव स्मिथ को धोनी की तरह नहीं करना चाहिए था. क्या उस वक्त स्टीव स्मिथ को मैक्सवेल को नहीं रोकना चाहिए था. उसके बाद चौथे दिन के खेल में विराट कोहली को भी बदले की भावना से वो एक्शन करने से बचना चाहिए था.