नए साल पर यूरोप में आतंकवादी हमलों की संभावना, ऑस्ट्रिया में अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1279440

नए साल पर यूरोप में आतंकवादी हमलों की संभावना, ऑस्ट्रिया में अलर्ट जारी

वियना पुलिस ने नए साल के आगमन से पहले आतंकवादी गतिविधियां होने की चेतावनी दी है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्हें मित्र देशों की खुफिया एजेंसियों से चेतावनी मिली है कि यूरोपीय देशों की राजधानियों में नए साल के आगमन से पहले गोलीबारी और बम धमाके हो सकते हैं। 

नए साल पर यूरोप में आतंकवादी हमलों की संभावना, ऑस्ट्रिया में अलर्ट जारी

वियना : वियना पुलिस ने नए साल के आगमन से पहले आतंकवादी गतिविधियां होने की चेतावनी दी है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्हें मित्र देशों की खुफिया एजेंसियों से चेतावनी मिली है कि यूरोपीय देशों की राजधानियों में नए साल के आगमन से पहले गोलीबारी और बम धमाके हो सकते हैं। 

वियना पुलिस ने बयान जारी कर कहा, 'खुफिया एजेंसियों ने कई यूरोपीय देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि क्रिसमस और नए साल के बीच में भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम धमाके और गोलीबारी की घटना हो सकती है।'

बयान में बताया गया है कि कई संभावित हमलावरों के नामों का भी उल्लेख किया गया है हालांकि अब तक की गई जांच के ठोस नतीजे नहीं निकले हैं। चेतावनी पर गंभीरता दिखाते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों, वियना और बाकी ऑस्ट्रिया में सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

गौरतलब है कि पेरिस में 13 नवंबर को हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। इन हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी।

Trending news