પ્રવાસીઓની સામે જ બે વાઘ વચ્ચે શરૂ થઈ લડાઈ...પછી?


राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में दो टाइगर की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाघों की ये लड़ाई का वीडियो तो महज 11 सेकेंड का है मगर 11 सेकेंड की जंग में दिख गया कि जब अपने पर आ जाए तो ये जानवर एक-दूसर की जान लेने से पीछे नहीं हटते।