Astro Tips: नोट गिनते समय आप भी तो नहीं करते ये गलती? हमेशा के लिए नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्‍मी
Advertisement
trendingNow11584474

Astro Tips: नोट गिनते समय आप भी तो नहीं करते ये गलती? हमेशा के लिए नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्‍मी

Vastu Shastra for counting money in hindi: हिंदू धर्म के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्‍मी हैं और जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए लक्ष्‍मी जी की कृपा होनी जरूरी है. इसलिए धन यानी कि करंसी नोट गिनते समय कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. 

फाइल फोटो

Currency note counting rules in hindi: भगवान विष्‍णु की पत्‍नी मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. जिस पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए उसके जीवन में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. वहीं धन के मामले में की गईं कुछ गलतियां मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देती हैं. कई बार लोग जाने-अनजाने में नोट गिनते समय कुछ गलतियां करते हैं, जो मां लक्ष्‍मी को नाराज करती हैं. इसलिए नोट गिनने और उनके रखरखाव में कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. वरना मां लक्ष्‍मी को रूठने में देर नहीं लगेगी. 

नोट गिनते समय ना करें ये गलती 

थूक का इस्‍तेमाल - कई लोग नोट गिनते समय उसमें थूक का इस्तेमाल करते हैं, जो कि बहुत गलत होता है. धन या नोट में मां लक्ष्‍मी का वास होता है और ऐसे में नोट में थूक लगाना माता लक्ष्‍मी का अपमान करना है, जो उन्‍हें नाराज कर देता है. ऐसा करने वाले व्‍यक्ति के पास मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं और वह गरीबी में दिन गुजारता है. 

गलत जगह पर धन रखना - धन यानी कि नोट-सिक्‍कों आदि में धन की देवी मां लक्ष्‍मी का वास होता है. इसलिए पैसों को हमेशा सहेजकर और सम्‍मान से रखना चाहिए. कई लोग सिर के नीचे पर्स रखकर सो जाते हैं या सिक्‍के कहीं भी फेंक देते हैं. ऐसा कभी न करें, वरना मां लक्ष्‍मी की नाराजगी आपको पैसे-पैसे के लिए मोहताज कर देंगी. 
 
पैसे फेंककर ना दें - कुछ लोगों के अंदर एक बुरी आदत होती है कि वो पैसे फेंककर देते हैं. नोट-सिक्‍के फेंककर देना मां लक्ष्‍मी को बुरी तरह नाराज कर देती है. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी का अपमान होता है. 

गिरे हुए पैसे उठाकर माथे पर ना लगाना - कई बार पैसे हाथ से नीचे गिर आते हैं और लोग उन्‍हें ऐसे ही उठाकर रख लेते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. यदि पैसे गिर जाएं तो उन्‍हें उठाकर पहले माथे से लगाएं और फिर उचित स्‍थान पर रखें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news