Horoscope Today: आज इन 5 राशियों पर बरसेगा गणपति बप्पा का आशीर्वाद, घर में हो सकता है मांगलिक कार्य, धन मिलने का भी योग; जानें राशिफल
Advertisement
trendingNow11718246

Horoscope Today: आज इन 5 राशियों पर बरसेगा गणपति बप्पा का आशीर्वाद, घर में हो सकता है मांगलिक कार्य, धन मिलने का भी योग; जानें राशिफल

Aaj Ka Rashifal 31 May 2023: मकर राशि की गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में नियमितता रखनी होगी. इसके साथ ही नींद में कोई कमी न होने दें ताकि आप शारीरिक रूप से फिट रहें. आइए जानते हैं कि आज आपका राशिफल कैसा रहेगा.

Horoscope Today: आज इन 5 राशियों पर बरसेगा गणपति बप्पा का आशीर्वाद, घर में हो सकता है मांगलिक कार्य, धन मिलने का भी योग; जानें राशिफल

Horoscope Today 31 May 2023, Rashifal, Daily Horoscope: बुधवार को कन्या राशि के लोग कार्यस्थल से लेकर घर तक बढ़ी जिम्मेदारियों का आकलन करते हुए लक्ष्य पर फोकस करें और अधिक से अधिक परिश्रम करें वहीं मीन राशि के बिजली के सामान से संबंधित व्यापार करने वाले व्यवसायियों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में अच्छा रहने वाला है.

मेष - इस राशि (Aaj Ka Rashifal 31 May 2023) के लोगों पर कर्मक्षेत्र में कार्य को लेकर बॉस की तरफ से दबाव बढ़ेगा, जुट कर काम करिये ताकि बॉस खुश रहें. कारोबारी यदि कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो उस पर निवेश के लिए पहले प्लानिंग बना लें तब आगे बढ़ें. युवाओं की गंभीर वाणी दूसरों को आकर्षित करने वाली होगी, इसी से आप दूसरों के चहेते बनेंगे. आपकी छोटी बहन यदि किसी कार्य के लिए आपसे आर्थिक सहायता मांगती है तो आप उन्हें निराश न करें. हार्मोनल डिसबैलेंस के चलते महिलाओं का मूड कुछ अधिक ही चिड़चिड़ा हो सकता है.

वृष - वृष राशि (Horoscope Today) के जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उन्हें अपने काम पर बहुत अधिक फोकस करना होगा. आज का दिन आपके व्यापार को विस्तार देने में तो सहायक होगा ही वहीं आर्थिक मामलों में भी आपको सजग रहने की आवश्यकता है. वर्तमान समय में छोटी मोटी खुशियों को लेकर युवाओं को प्रसन्न रहना चाहिए. बड़ी खुशियों के इंतजार में इन्हें क्यों जाने दें. जीवन साथी के साथ अच्छे और प्रेमपूर्ण संबंध रहने चाहिए, इसलिए कोई उपहार लाएं और उन्हें दे. परिवार में यदि कोई बुजुर्ग है या आप स्वयं ही हैं तो स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है.

मिथुन - इस राशि (Aaj Ka Rashifal 31 May 2023) के लोग किन्हीं बातों को लेकर कुछ कंफ्यूज रहने वाले हैं वहीं छोटी छोटी बातों को लेकर मन परेशान रहेगा. व्यापार से जुड़े लोग साहस एवं पराक्रम के बल पर ही सफल हो सकेंगे इसलिए इसे कम न होने दीजिए. युवा समय का मोल समझें और अपना कीमती समय व्यर्थ के कामों में खर्च करने से बचें तथा लक्ष्य पर केंद्रित करें. घर की सुख सुविधाओं के लिए कर्ज लेना ठीक नहीं है, जितना हो सके इससे बचना चाहिए. कार्य के दौरान हाथों में चोट लगने की आशंका है इसलिए अपने हाथों की आज विशेष केयर करें. 

कर्क - कर्क राशि (Horoscope Today) के लोग अपने ऑफिस के उच्च अधिकारी के दिल में अपने लिए मान सम्मान बढ़ा सकेंगे, वह कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं. कारोबारी अधिक लाभ के लालच में उत्पाद की गुणवत्ता में कमी न आने दें, अपनी साख न गिरने दें. विद्यार्थी वर्ग यदि उच्च शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस पर आगे बढ़ना चाहिए. परिवार के नये संबंधी एवं रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित होंगे. पूरा दिन खुशनुमा बीतेगा. जिन लोगों को हृदय संबंधी कोई दिक्कत है तो उन्हें आज अपना बहुत ध्यान रखना चाहिए.

सिंह - इस राशि (Aaj Ka Rashifal 31 May 2023) के मार्केटिंग या सेल से संबंधित कार्य करने वालों के लिए आज का दिन शुभ फल देने वाला रहेगा. व्यापार का विस्तार करने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें और उसके मार्गदर्शन पर कार्य करें. युवा दोस्तों और यारों के साथ कहीं बाहर धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, प्लान बनने की उम्मीद है. आज आपको परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, घर के विषयों पर सबके साथ चर्चा होगी और सब सहयोग को तत्पर रहेंगे. डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है इसलिए गर्मी के सीजन को देखते हुए थोड़ी थोड़ी देर में पानी पीते रहें. 

कन्या - कन्या राशि (Horoscope Today) के लोग कार्यस्थल से लेकर घर तक बढ़ी जिम्मेदारियों का आकलन करते हुए लक्ष्य पर फोकस करें और अधिक से अधिक परिश्रम करें. कारोबारी यदि किसी से व्यापारिक समझौता कर रहे हैं तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है, सामने वाला आपको ठगने का प्रयास कर सकता है. युवा और विद्यार्थी लक्ष्य पाने के लिए समय को व्यर्थ में गंवाए बिना परिश्रम को और भी बढ़ा दें. परिवार या सगे संबंधियों को लेकर कोई दुखद समाचार मिलने की आशंका है, होनी को तो कोई नहीं टाल सकता है. आंखों में दर्द और तनाव महसूस हो सकता है, कुछ देर आंख बंद कर विश्राम करें और आराम न मिलने पर डॉक्टर को दिखाएं. 

तुला - इस राशि (Aaj Ka Rashifal 31 May 2023) के ऑफिस में कुछ अप्रिय घटना घटित होने से मन खराब हो सकता है, ऐसी स्थितियों का धैर्य के साथ सामना करना चाहिए. आप व्यापार करते हैं तो अपने माल की क्वालिटी का ध्यान रखें, उत्पाद की गुणवत्ता में कमी होने पर ग्राहक आपसे कंप्लेन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को अधिक से अधिक समय पढ़ाई में लगाने की जरूरत है, मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी. अपने विवेक के जरिए आप परिवार के कई विवादों को सुलझा पाने में सफल होंगे, अपनी सूझबूझ ऐसे ही बनाये रखिए. हेल्थ को लेकर आप थोड़ी सजगता बनाये रखें लापरवाही करने पर काम बिगड़ भी सकता है.  

वृश्चिक - वृश्चिक राशि (Horoscope Today) के लोगों के ऑफिस में काम का बोझ कुछ अधिक ही रहेगा, जो शाम तक थकान भी महसूस करवा सकता है. कारोबार से संबंधित सभी तरह की लीगल फॉर्मेलिटी को समय से पूरा करें नहीं तो लीगल इश्यू पैदा हो सकता है. युवा आज के दिन भविष्य के लिए कुछ भी करने या कुछ भी सोचने को लेकर सतर्कता बरते हैं और इस काम को आगे के लिए टाल दें. आपके कुल से कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है, खुशियां मनाइए और अपनों को मिठाई खिलाइए. रक्त अल्पता के शिकार हो सकते हैं इसलिए ऐसी चीजें खानपान में बढ़ाएं जिनसे खून की मात्रा बढ़ती है.

धनु - इस राशि (Aaj Ka Rashifal 31 May 2023) के लोगों का ऑफिशियल कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन ही आपके विरोधियों को मात दे सकेगा. कारोबारी अपने प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों पर ध्यान दें, वह आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. युवा परिस्थितियों के बारे में अधिक विश्लेषण करने के बजाय अंतर्मन पर भरोसा करें और मन की सुनें. परिवार में किसी सदस्य के साथ आपका मनमुटाव चल रहा था तो उसे समाप्त करने के लिए आपको प्रयास करना होगा. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी किंतु यदि आपने बदपरहेजी की या किसी तरह की लापरवाही की तो स्वास्थ्य बिगड़ने से कौन रोक सकता है. 

मकर - मकर राशि (Horoscope Today) जो लोग नई नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको कहीं से ऑफर मिलने की संभावना है. व्यापारिक चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, कारोबारी माल की उपलब्धता के साथ ही प्रबंधन पर भी ध्यान दें. युवाओं के सामने कई कामों की फेहरिस्त है तो प्राथमिकता के अनुसार निर्णय लेना ही सही रहेगा. घर के वरिष्ठ  लोगों की बातों को गंभीरता से समझें और फिर उसका पालन भी करें इससे घर माहौल अच्छा रहेगा. हेल्थ के मामले में गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में नियमितता रखनी होगी, साथ ही नींद में कोई कमी न होने दें.  

कुंभ - इस राशि (Aaj Ka Rashifal 31 May 2023) के लोगों को अपने ऑफिशियल काम को करते हुए पेंडिंग वर्क को भी समाप्त करना आज का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए. आप छोटे व्यापारी हैं तो क्या हुआ, आज अच्छा मुनाफा कमाने का योग है, मेहनत से काम करते रहिए. युवाओं का दिल और दिमाग विपरीत दिशा में खींचेंगे दिल कुछ कहेगा तो दिमाग उसका उल्टा ही सोंचेगा. प्रेम और मीठी वाणी को अपना हथियार बनाकर परिवार के सदस्यों को प्रसन्न रखने का काम करते रहिए. कान में पानी चला जाना, कीड़े का काटना या फिर अन्य किसी कारण से कान में दर्द होने की आशंका है. 

मीन - मीन राशि (Horoscope Today) के लोग आलस्य बिल्कुल भी न करें अन्यथा आने वाले दिनों में कार्य का भार बढ़ता दिखाई दे रहा है. बिजली के सामान से संबंधित व्यापार करने वाले व्यवसायियों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में अच्छा रहने वाला है. कला जगत से जुड़े युवाओं के लिए दिन रचनात्मकता से भरा रहेगा, अपनी रुचि के विषयों पर ध्यान दें. पारिवारिक दृष्टि से दिन सुखद बीतेगा, मित्रों की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है, संभव हो तो करनी चाहिए. कब्ज से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करें और सुपाच्य हल्का भोजन करें.  

Trending news