Brihaspati Nakshatra Gochar: देव गुरू बृहस्पति ने 21 साल भरणी नक्षत्र में परिवर्तन किया है. इस गोचर की वजह से 3 राशियों का भाग्योदय हो गया है. उन्हें करियर से लेकर नौकरी-कारोबार में जबरदस्त लाभ होने वाला है.
Trending Photos
Brihaspati Nakshatra parivartan in Bharani Nakshatra: धर्मग्रंथों में बृहस्पति ((Brihaspati Grah)) को देवताओं का गुरु कहा गया है. वे एक मंगलकारी ग्रह माने जाते हैं, जिनका गोचर सभी राशियों के लिए शुभ परिणाम लेकर आता है. उन्होंने 21 जून को भरणी नक्षत्र (Bharani Nakshatra) में गोचर किया था और अब 27 नवंबर तक इसी नक्षत्र (Nakshatra) में बने रहेंगे. बृहस्पति के इस राशि परिवर्तन का यूं तो सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके भाग्य के बंद द्वार एकदम से खुल जाएंगे और उन्हें अनेक सुख-वैभव की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
धनु राशि
इस राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन (Brihaspati Nakshatra Parivartan) शुभ परिणाम देने वाला होगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अच्छे इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन का योग बनेगा. पार्टनर के साथ बिजनेस करने वालों को नए सौदे हाथ लग सकते हैं. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का योग है. संतान की ओर से खुशखबरी मिल सकती है.
कर्क राशि
इस राशि के लोग बृहस्पति ग्रह के गोचर (Brihaspati Nakshatra Parivartan) के दौरान कारोबार में जमकर तरक्की करेंगे. उनकी कुंडली में कोई संपत्ति या नई गाड़ी खरीदने का योग बन रहा है. आपको कार्यस्थल पर प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिल सकती है. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. कोर्ट में चल रहे मुकदमे आपके फेवर में हल हो सकते हैं. आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
तुला राशि
इस राशि के जातकों की 27 नवंबर तक आर्थिक स्थित मजबूत बनी रहेगी. वे जिस काम में भी हाथ आजमाएंगे, उसमें उन्हें तरक्की मिलेगी. नौकरी-कारोबार में उनके लिए कई फायदे के अवसर पैदा होंगे. करियर में तरक्की के लिए आपकी कई योजनाएं सफल हो सकती हैं. आध्यात्मिक कार्यों की ओर आपका रूझान हो सकता है. भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)