Diwali Safai: दिवाली की सफाई में इन चीजों का मिलना बहुत शुभ, मां लक्ष्‍मी की कृपा का है साफ संकेत!
Advertisement
trendingNow11398821

Diwali Safai: दिवाली की सफाई में इन चीजों का मिलना बहुत शुभ, मां लक्ष्‍मी की कृपा का है साफ संकेत!

Diwali ki Safai Kab Karni Chahiye: दिवाली की सफाई के दौरान कुछ चीजों का मिलना यह संकेत देता है कि आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा होने वाली है. ये चीजें मां लक्ष्‍मी को बहुत प्रिय हैं.  

फाइल फोटो

Diwali Safai Tips: दशहरे के बाद दीपावली महापर्व की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. जैसे-जैसे दिवाली का दिन करीब आता है घरों में साफ-सफाई करने और सजावट करने के काम में तेजी आती जाती है. साफ-सफाई के दौरान कई ऐसी पुरानी चीजें मिल जाती हैं, जिनके बारे में अक्‍सर हम भूल जाते हैं. धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में दिवाली की सफाई को लेकर कुछ अहम बातें बताई हैं, इसके अनुसार दिवाली की सफाई में कुछ खास चीजों का मिलना बहुत शुभ माना जाता है और ये इस बात का संकेत देती हैं कि आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा से खूब धन लाभ होने वाला है. 

दिवाली पर मां लक्ष्‍मी की कृपा के शुभ संकेत 

जेब या पर्स में रखे रुपये: दीपावली की सफाई के दौरान यदि जेब, पर्स या अलमारी में पैसे रखे मिल जाएं तो यह बहुत अच्‍छा संकेत है. यह आप पर मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद होने का संकेत है. इस पैसे का उपयोग धार्मिक कार्य में करें इससे आपके घर में खूब बरकत रहेगी. 

मोरपंख या बांसुरी: मोरपंख और बांसुरी भगवान कृष्‍ण की प्रिय चीजें हैं. कृष्‍ण जी भगवान विष्‍णु का ही अवतार हैं. यदि दिवाली की सफाई में मोरपंख या बांसुरी मिले तो आप ये मान ले कि आप पर भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की अपार कृपा होने वाली है. 

शंख या कौड़ी: दिवाली की सफाई में यदि शंख या कौड़ी मिल जाएं तो यह मां लक्ष्‍मी की आप पर अपार कृपा होने का संकेत है. सफाई में मिली इन चीजों को धन स्‍थान पर रख लें. ऐसा करने से आपके घर में खूब सुख-समृद्धि आएगी. 

चावल: यदि दिवाली की सफाई में कहीं पर रखे हुए चावल मिल जाएं, जिनके बारे में आपको याद भी न हो तो यह बहुत शुभ होता है. चावल या अक्षत का मिलना जीवन में सौभाग्‍य आने का संकेत है. अक्षत का संबंध मां लक्ष्‍मी और शुक्र ग्रह से है. यानी कि सफाई में चावल का मिलना जीवन में धन‍-विलासिता बढ़ने का इशारा है. 

लाल रंग का कपड़ा: मां लक्ष्‍मी को लाल रंग बेहद प्रिय है. यदि दिवाली की सफाई में लाल रंग का कोरा कपड़ा मिले तो इसे सौभाग्‍य समझकर अच्‍छे से रख लें. यह आपके जीवन में अच्‍छे दिन आने का इशारा है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news