Guru Ast April 2023: देव गुरु बृहस्पति 28 मार्च को होंगे अस्त, डूब जाएगा इन 6 राशियों का भाग्य; कहीं आपकी राशि भी तो शामिल नहीं?
topStories1hindi1622757

Guru Ast April 2023: देव गुरु बृहस्पति 28 मार्च को होंगे अस्त, डूब जाएगा इन 6 राशियों का भाग्य; कहीं आपकी राशि भी तो शामिल नहीं?

Guru Ast in April 2023: देव गुरु बृहस्पति 28 मार्च को अपनी स्वराशि मीन में अस्त होने जा रहे हैं. उनके अस्त होते ही 6 राशियों का भाग्य भी डूब जाएगा और एक महीने तक उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इन राशियों में कहीं आप भी तो शामिल नहीं हैं, आइए इस बारे में जानते हैं. 

Guru Ast April 2023: देव गुरु बृहस्पति 28 मार्च को होंगे अस्त, डूब जाएगा इन 6 राशियों का भाग्य; कहीं आपकी राशि भी तो शामिल नहीं?

Jupiter Transit April 2023: वैदिक शास्त्रों के मुताबिक देव गुरू बृहस्पति को शिक्षा, विवाह, संतान, धन, भाग्य जैसे शुभ कार्यों का कारक माना जाता है. वे जब भी सूर्य से 11 अंश या इससे भी ज्यादा निकट आ जाते हैं तो अपने आप स्वत अस्त हो जाते हैं. इस दौरान वे अपनी शक्ति खोने लगते हैं. इसका असर समस्त प्राणियों के जीवन पर पड़ता है. यही वजह है कि बृहस्पति ग्रह के अस्त होने को शुभ नहीं माना जाता है. जब भी गुरु ग्रह अस्त होते हैं तो इस दौरान नामकरण, सगाई और शादी जैसे मांगलिक कार्य भी वर्जित हो जाते हैं. अब बृहस्पति ग्रह 28 मार्च को मीन राशि मे अस्त हो रहे हैं. इसके बाद वे 27 अप्रैल 2023 को मेष राशि में उदित होंगे. इसकी वजह से कई राशियों के जीवन में एक महीने तक नकारात्मक घटनाएं घटने वाली हैं. आइए जानें कि वे राशियां कौन सी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news