Guru Chandal Yog Effect: ज्‍योतिष में गुरु को सौभाग्‍य बढ़ाने वाला ग्रह माना गया है, वहीं राहु को छाया या पापी ग्रह कहा गया है. 22 अप्रैल को गुरु गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. यहां वे एक साल तक रहेंगे. वहीं राहु पहले से ही मेष राशि में मौजूद हैं, जिससे मेष राशि में राहु और गुरु की युति बनेगी. गुरु राहु की युति गुरु चांडाल योग बनाएगी, जो 5 राशि वालों के जीवन में जमकर उथल-पुथल मचाएंगे. राहु 30 अक्‍टूबर तक मेष राशि में रहेंगे, लिहाजा इस समय तक इन लोगों को संभलकर रहना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशि वालों को परेशान करेगा गुरु चांडाल योग 


मेष राशि: मेष राशि में ही राहु गुरु की युति से गुरु चांडाल योग बनेगा, जो इन लोगों के लिए अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों पर निराशा हावी रहेगी. कामों में असफलता मिलेगी. खर्चे बढ़ेंगे. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. 


मिथुन राशि: गुरु चांडाल योग मिथुन राशि वालों को धन और स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में परेशान कर सकता है. करियर में भी समस्‍याएं आ सकती हैं. कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें. वर्कप्‍लेस पर विवाद ना करें. 


कन्‍या राशि: गुरु चांडाल योग कन्‍या राशि वालों के कामों में रुकावटें डालेगा. आय में कमी हो सकती है. घर में कलह और तनाव का वातावरण रह सकता है. करियर में समस्‍या हो सकती है. 


धनु राशि: गुरु चांडाल योग बनने के दौरान धनु राशि वालों को दुर्घटना-बीमारी से सतर्क रहना चाहिए. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. व्‍यापार में घाटा हो सकता है, संभलकर निवेश करें. नौकरी में भी चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं.  


मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए गुरु चांडाल योग जीवन में कई तरह के संघर्ष दे सकता है. घर में झगड़े-कलह रह सकते हैं. खर्च बढ़े हुए रहेंगे. दांपत्‍य जीवन में मनमुटाव हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल



अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)