Debt Removal Remedies: कोई भी व्यक्ति मजबूरी में ही कर्ज लेता है. जब वह अपने सीमित संसाधनों से अपेक्षित कार्यों को पूरा नहीं कर पाता है तो इस दिशा की ओर आगे बढ़ता है. कर्ज लेने के कुछ समय के बाद ही उसकी ईएमआई यानी मासिक किस्त शुरू हो जाती हैं. कई बार परिस्थितियां इतनी विपरीत हो जाती हैं कि वह मासिक किस्तों का भुगतान भी नहीं कर पाता है और इस कारण वह व्यक्ति तनाव में आ जाता है. जब कभी भी कर्ज का बोझ बहुत अधिक हो जाए और निकलने का कोई रास्ता न दिखे तो कुछ ज्योतिषीय उपायों को अपनाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह उपाय सरल होने के साथ ही बहुत काम के हैं. ज्योतिष विज्ञान में विशेष ग्रहों और नक्षत्रों के माध्यम से कुछ उपायों का सुझाव दिया जाता है जो कर्ज से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं. यदि आप भी कर्ज में डूबे हैं तो इस लेख में ऐसे ही कुछ कुछ ज्योतिषीय उपाय बताए जा रहे हैं, जो आपके लिए भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. 


भगवान गणेश जी को प्रथम देव माना जाता है, इसलिए किसी भी गणेश मंदिर में उनकी प्रतिमा की पूजा-अर्चना करें और उनसे कर्ज मुक्ति की विनती करें. गणेश जी बुद्धि और संपत्ति के देवता माने जाते हैं. लक्ष्मी मां और ऋद्धि सिद्धि की भी पूजा करनी चाहिए. उन सभी की कृपा से कर्ज से निजात मिल सकता है.


सूर्य मंत्र का जाप करने से भी कर्ज से राहत मिल सकती है. प्रातःकाल सूर्योदय के पहले जागने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और सूर्याय नमः" मंत्र का नियमित जाप करने से कर्ज मुक्ति की प्राप्ति हो सकती है. सूर्य ग्रह को संपत्ति और आर्थिक स्थिति का संकेतक माना जाता है.  


लक्ष्मी जी की नित्य पूजा करने से कर्ज मुक्ति का मार्ग मिलता है. लक्ष्मी जी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है और आपको कर्ज से निजात मिल सकती है.


Friday: इस दिन जन्मे लोग जीते हैं राजसी जिंदगी, जीवन में नहीं होती धन की कभी कमी
Surya Gochar 2023: 2 दिन बाद पलटी मारेगी इन लोगों की किस्मत, सूर्य देव बरसाएंगे कृपा