Surya Rashi Parivartan: जिन कार्यों के लिए आप बीते काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे, किंतु परिणाम नहीं आ रहे थे तो अब सूर्य देव की कृपा से आप अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Photos
Sun Transit Astrology: जून माह में सूर्य का परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए विशेष होने वाला है. ग्रहों के राजा सूर्य का सीधा कनेक्शन मेष वालों के माइंड से है यानी दिमाग से. यह सूर्य का ट्रांजिट मेष वालों के लिए नए संपर्क बनाने वाला होगा. भाई-बहनों की ओर फोकस कराने वाला होगा. सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ने वाली है. छोटी-छोटी यात्रा करके नेटवर्क बनाने से संबंधित मामलों के लिए अच्छा रहेगा तो आइए जानते हैं 15 जून से लेकर 17 जुलाई के बीच का माह कैसा रहने वाला है.
जिन कार्यों के लिए आप बीते काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे, किंतु परिणाम नहीं आ रहे थे तो अब सूर्य देव की कृपा से आप अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. नौकरी की खोज करने वालों को जनसंपर्क और अपने नेटवर्क पर ध्यान देना चाहिए. इनकी मदद से आपको जॉब मिल सकती है. टीम वर्क में काम करना लाभकारी सिद्ध होगा. प्रोजेक्ट आदि में आप मिलकर काम करेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी. ऑफिस में जो भी आपके अधीनस्थ हैं, खास करके जो आपसे उम्र में छोटे हैं, उनके साथ तालमेल बनाकर चलें.
यदि आप व्यापारी हैं और पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं तो बिजनेस पार्टनर के साथ बेवजह का वाद-विवाद न छेड़ें. यह समय नेटवर्क को बढ़ाने वाला है, इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए व्यवसाय के प्रचार-प्रसार में जुटे जो आपको अच्छे मुनाफे की ओर ले जा सकता है.
जो युवा सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब अधिक मेहनत करनी होगी, क्योंकि परिणाम अब आप के पक्ष में आते दिखाई दे रहे हैं. जीवनसाथी के साथ परस्पर विश्वास बनाकर रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. छोटी-मोटी बातों को लेकर गलतफहमियां रिश्तों में दूरियां ला सकती हैं. छोटे भाई-बहनों की उन्नति होगी. यदि वह किसी सरकारी सर्विस की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें सफलता मिलने की पूर्ण उम्मीद है.
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि नियमित होकर सूर्य को जल दें. हाथों की केयर करें. कार्य करते समय चोट लगने की आशंका है. किचन में चाकू और गैस-चूल्हा आदि का प्रयोग भी संभाल कर करें, क्योंकि कटने या जलने की भी आशंका है.