Friday: इस दिन जन्मे लोग जीते हैं राजसी जिंदगी, जीवन में नहीं होती धन की कभी कमी
Advertisement
trendingNow11734872

Friday: इस दिन जन्मे लोग जीते हैं राजसी जिंदगी, जीवन में नहीं होती धन की कभी कमी

Being Born on Friday Astrology: इस दिन जन्म लेने वाले लोग दिखने में काफी सुंदर होते हैं. इसके साथ ही यह हंसमुख स्वभाव के होते हैं. इसके कारण उनके चेहरे से हमेशा मुस्कुराहट ही दिखती रहती है. इनकी रुचि संगीत, चित्रकला, लेखन, चलचित्र और फैशन की फील्ड में रहती है.

friday born

Born on Friday in Hindu Mythology: शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को रिप्रेजेंट करता है, जिसके स्वामी दैत्य गुरु शुक्राचार्य हैं. पुराणों के अनुसार, इस दिन का संबंध धन की देवी माता लक्ष्मी से भी बताया जाता है. शुक्र ग्रह एक राजसिक स्वभाव का ग्रह है. इस दिन जन्म लेने वालों की ऐश्वर्यशाली जीवन जीने की अभिलाषा होती है. यह चाहते हैं कि इनके जीवन में दुनिया भर में उपलब्ध सभी तरह के ऐश-ओ-आराम रहें और किसी तरह की कमी न होने पाए.

सुंदर और हंसमुख

इस दिन जन्म लेने वाले लोग दिखने में काफी सुंदर होते हैं. इसके साथ ही यह हंसमुख स्वभाव के होते हैं. इसके कारण उनके चेहरे से हमेशा मुस्कुराहट ही दिखती रहती है. इनकी रुचि संगीत, चित्रकला, लेखन, चलचित्र और फैशन की फील्ड में रहती है. इसके साथ ही यह औषधि विज्ञान और ज्योतिष के क्षेत्र में भी रुचि रखते हैं और इस कारण इन विषयों पर यह पढ़ते-लिखते भी रहते हैं. इनके मित्रों की संख्या भी काफी अधिक रहती है और मनोरंजन के प्रति भी लगाव होता है. इस कारण यह कई बार मित्रों के साथ मूवी आदि देखने का प्लान बना लेते हैं. 

क्षमता

मित्रों की संख्या तो इनकी ठीक-ठाक होती है कुछ विरोधी भी रहते हैं, किंतु विरोधियों को लेकर यह बिल्कुल भी परेशान नहीं होते हैं, क्योंकि विरोधियों को अपने पक्ष में करने की कला इन्हें खूब आती है. इसी कला के चलते यह बहुत ही जल्द अपने शत्रुओं को भी मित्र बना लेते हैं. बातचीत में यह बहुत ही निपुण होते हैं, किंतु लड़ाई-झगड़े से यह स्वयं को दूर ही रखते हैं. इनके मन की बात हर कोई नहीं जान पाता है. कई बार तो बहुत अंतरंग लोग भी धोखा खा जाते हैं और दिन भर साथ रहने के बाद भी अंदर की बात नहीं पता लगा पाते हैं. नाक, गले, फेफड़ों, गुर्दे से जुड़े रोगों होने की आशंका बनी रहती है.

Trending news