गुरु राशि परिवर्तन: देवगुरू बृहस्तपति जल्द अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. वह 22 अप्रैल को अस्त अवस्था में ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. ऐसे में जानते हैं कि ये राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए बेहतरीन रहने वाला है.
Trending Photos
गुरु का मेष राशि में परिवर्तन 2023: देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को अस्त स्थिति में मेष राशि में प्रवेश करेंगे और फिर इसी माह में उदित होने के बाद अगले वर्ष 2024 में पहली मई को वृष राशि में पहुंचेंगे. गुरु ग्रह का परिवर्तन मीन राशि और लग्न वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. परिवार में एकता बढ़ेगी और संस्कारी कार्यक्रम होंगे. हेल्थ भी अच्छी रहेगी, जिनकी तबीयत खराब चल रही थी, वह अब ठीक होंगे. इस साल आपको सेविंग पर ध्यान देना होगा. खूब पैसा बचाना है, जो भविष्य में काम आएगा. जब बात धन संचय की हो, कोष के संचय के साथ ही सांसों का भी संचय करना होगा.
जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें अपनी वाणी बहुत गंभीर रखनी है, जो भी बात कहें, वह विद्वतापूर्ण होनी चाहिए. किसी मीटिंग में आप जो भी बात कहेंगे, उसे गंभीरता पूर्वक लिया जाएगा. आपके बॉस और मालिकों को आपका सुझाव पसंद आएगा. ऑफिस की तरफ से यदि कहीं ट्रेनिंग पर भेजा जाए तो अवश्य जाना चाहिए. यह आपकी प्रगति की दिशा में कदम होगा.
व्यापारियों की आय बढ़ेगी, उन्हें फोकस रखना होगा कि अपने ग्राहकों से हल्की बात न करें. कुछ बड़े क्लाइंट के प्रति इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी वाणी और कंटेंट से उन्हें कैसे प्रभावित करें.
विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें. अभी शुरू के दो-तीन माह पढ़ाई कुछ ढीली रह सकती है. हो सकता है कि पढ़ा हुआ समझ न आए, किंतु उसके बाद सब ठीक हो जाएगा.
जो लोग अपने शरीर यानी मॉडल, एक्टर, जिम आदि का कार्य करते हैं, उन्हें अपनी फिजिकल एक्टिविटी और फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए. इस एक वर्ष के गुरु के गोचर में वह अपने शरीर को अच्छी तरह से बना सकते हैं. आलस्य नहीं करना है. आलस्य करने पर वह अपने जीवन का गोल्डन पीरियड गंवा सकते हैं. आर्थिक रूप से संपन्नता आने के बाद काम बंद नहीं करना है, बल्कि और भी जोश से करना है.
परिवार में कोई छोटे-मोटे इश्यू हो रहे हैं तो उनमें संयम से काम लें. गुरु के एक वर्ष के गोचर की शुरुआत में दो-तीन महीने हो सकता है कुछ तनाव के रहे तो उसमें ध्यान देना होगा. आपकी सूझबूझ, धैर्य और विवेक पूर्ण व्यवहार से चीजें और भी अच्छी हो जाएंगी. गुरु का गोचर आपके परिवार के लिए बहुत अच्छा है. परिवार में नई चीजें निकल सकती हैं. घर में बच्चे की किलकारियां गूंज सकती हैं या फिर बच्चे का किसी अच्छी जगह पर सेलेक्शन हो सकता है. बच्चे को लेकर कोई न कोई इम्प्रूवमेंट होगा. यदि आपका व्यापार, जमीन आदि का कोई मुकदमा चल रहा है तो उसमें विजय मिलेगी, स्थिति मजबूत होगी.
दांतों की सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि परेशानी हो सकती है. दांतों के साथ ही सांसों का ध्यान भी रखना होगा. कोल्ड एलर्जी रहती है तो और भी अलर्ट रहना होगा. मीन वाले खाना खाते समय बोलें नहीं, अन्यथा भोजन आहार नली में फंस सकता है.