Rajyog: जन्म से ही राजयोग लेकर पैदा होते हैं इन 4 राशियों के लोग, भोगते हैं हर तरह का सुख
Rajyog in Kundali: हर जातक के जन्म के साथ ही उसका भाग्य जुड़ जाता है. ऐसा जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल की वजह से होता है. इनके आधार पर ही कुंडली में राजयोगों का निर्माण भी होता है.
Yogas in Kundli by Date of Birth: कुंडली में हर इंसान के पूरे भविष्य का लेखा-जोखा होता है. जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस समय ग्रह और नक्षत्रों की गणना के आधार पर कुंडली तैयार की जाती है. इसके जरिए राशि का निर्धारण भी होता है. किसी भी इंसान की कुंडली में विभिन्न तरह के योग होते हैं. कुछ योग शुभ तो कुछ अशुभ हो सकते हैं. इसी तरह कई लोगों की कुंडली में राजयोग भी पाए जाते हैं. कई राजयोग तो बेहद दुर्लभ होते हैं, लेकिन लोगों के कुंडली में होते हैं, उनकी जिंदगी राजाओं से कम नहीं होती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी 4 राशियां बताई गई हैं, जिनको राजयोग का बेहद फायदा मिलता है.
तुला
तुला राशि के जातकों को राजयोग की वजह से हमेशा भाग्य का साथ मिलता है. ये लोग जीवन में सब कुछ प्राप्त कर लेते हैं. जिस काम में भी हाथ डालते हैं, उसमें सफलता प्राप्त करके ही दम लेते हैं. कम मेहनत में भी इन्हें पूर्ण फल की प्राप्ति होती है.
वृष
वृष राशि के लोग भी राजयोग के मामले में किसी से कम नहीं होते हैं. ये लोग जन्म से ही सौभाग्यशाली होते हैं. हर क्षेत्र में अपने नाम का झंडा गाड़कर रहते हैं. इस राशि वालों को जीवन में किसी भी चीज का कमी नहीं होती है और जिस चीज को चाहते हैं, उसे आसानी से पा लेते हैं.
सिंह
सिंह राशि की कुंडली में भी कई तरह के योग होते हैं, जिनको राजयोग कहना गलत नहीं होगा. इनके प्रभाव से ये लोग समाज में अमिट छाप छोड़ते हैं. ये लोग जन्म से ही किस्मत के धनी माने जाते हैं. इन लोगों को जीवन में धन-संपदा की कमी नहीं होती है.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के साथ भाग्य हमेशा ही रहता है. ये लोग जन्म से ही लकी होते हैं. बचपन से विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने लगते हैं. ये लोग खुद के लिए तो लकी होते ही हैं, परिवार वालों के लिए भी काफी सौभाग्यशाली होते हैं. इन लोगों को कम मेहनत पर भी बहुत कुछ हासिल हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Sharad Purnima 2023: इस दिन है शरद पूर्णिमा, जानें चंद्रमा की किरणें कैसे बनाती हैं खीर को अमृत |
अच्छा समय आने से पहले भगवान देते हैं ये संकेत, खुद चलकर आती हैं मां लक्ष्मी |