Trending Photos
Maha Navami 2022 Date And Time: नवमी तिथि के दिन नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व का समापन होता है. इसे बहुत शुभ माना गया है. इस दिन मां के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. इसे दुर्गा महानवमी या राम नवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन कन्या पूजन करने का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री के पास अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लक्षिमा, ईशित्व और वशित्व ये आठ सिद्धियां हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार महानवमी तिथि 4 अक्टूबर यानी कल की पड़ रही है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भक्ति और श्रद्धापूर्वक जो भक्त मां सिद्धिदात्री की पूजा-उपासना करता है उसे सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों को बताया गया है, जिन्हें महानवमी के दिन करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है. इतना ही नहीं, भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
महानवमी के दिन करें ये उपाय (Navami 2022 Remedies)
- अगर आप भी मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की कृपा पाना चाहते हैं, तो महानवमी के दिन केसर, चंदन का इत्र और गाय का घी इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पान के पत्ते पर स्वास्तिक बना दें. इसके बाद इस पान के पत्ते पर सुपारी रखकर कलावा बांध लें.
- इस दिन मां दुर्गा को ऋंगार की चीजें अर्पित करें. महानवमी के दिन विधि-विधान से माता की पूजा के बाद इन ऋंगार की चीजों को सुहागिन महिलाओं को दें. इसके साथ ही, महानवमी के दिन देवी जी के मंदिर में जाकर कमल के आठ फूल चढ़ाएं. इसके बाद लाल रंग की चुनरी में कुछ सिक्के, मखाने और बताशे रखकर चुनरी को मां की गोद में रखें. माना जाता है कि इससे मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
- मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में घर के अग्नेय कोण में मां दुर्गा के नाम की ज्योति जलाएं. इस दिन मां दुर्गा के सप्तशती का पाठ करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती.
- धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए महानवमी पर मां दुर्गा को गंगाजल से स्नान कराएं. इसके बाद विधिवत मां की पूजा करें और दुर्गा रक्षा कवच का पाठ करें. वहीं, नवमी के दिन पीले रंग की कौड़ियों और शंख की पूजा को भी बहुत फलदायी माना गया है. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)