Mangal Vakri 2022: आज से वक्री मंगल बनाएंगे 'राजयोग', 4 राशि वालों का होगा भाग्‍योदय! देंगे अपार सफलता
Advertisement
trendingNow11416429

Mangal Vakri 2022: आज से वक्री मंगल बनाएंगे 'राजयोग', 4 राशि वालों का होगा भाग्‍योदय! देंगे अपार सफलता

Mars Retrograde in Gemini 2022 Impact: आज 30 अक्‍टूबर 2022, रविवार से मंगल ग्रह वक्री हो रहे हैं. मंगल की मिथुन राशि में टेढ़ी चाल महापुरुष राजयोग बनाएगी, जो 4 राशि वालों का सोया नसीब जगा देगी. 

फाइल फोटो

Mangal Vakri 2022 Impact: मंगल ग्रह ने 16 अक्‍टूबर को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश किया था. अब आज 30 अक्‍टूबर की शाम 6 बजकर 54 मिनट से मंगल ग्रह वक्री होने जा रहे हैं. यानी कि मंगल अब टेढ़ी चाल चलेंगे. वैसे तो ग्रहों की वक्री चाल कष्‍ट देती है लेकिन वक्री मंगल महापुरुष राजयोग बनाएंगे. छठ पूजा से एक दिन पहले मंगल ग्रह की चाल में बदलाव और महापुरुष राजयोग का निर्माण 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. 

मंगल ग्रह करेंगे इन लोगों के जीवन में 'मंगल'

वृषभ राशि: मंगल व्रकी होकर वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ पहुंचाएंगे. आय में वृद्धि होगी. नौकरी और व्‍यापार में पदोन्‍नति होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. पैतृक संपत्ति और पैतृक व्यापार से लाभ हो सकता है.

सिंह राशि: मंगल की टेढ़ी चाल सिंह राशि वालों को बहुत लाभ देगी. हर काम में किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिलेगी. परिवार में धार्मिक या मांगलिक आयोजन हो सकता है. 

कन्या राशि: मंगल के वक्री होने से बन रहा महापुरुष राजयोग कन्या राशि वालों को नौकरी और व्यापार में लाभ दिलाएगा. नौकरी करने वालों का  प्रमोशन हो सकता है. व्‍यापार बढ़ेगा, मुनाफा बढ़ेगा. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. मान-सम्मान बढ़ेगा. 

कुंभ राशि: मंगल के वक्री होने से बना महापुरुष राजयोग कुंभ राशि वालों की ऊर्जा, उत्साह और पराक्रम बढ़ाएगा. वे हर काम आसानी से पूरे करते जाएंगे. कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है. धन लाभ होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news