Palmistry: हाथ की ये रेखाएं बताती हैं किस गंभीर बीमारी के होंगे शिकार! पहले ही हो जाएं सतर्क
Advertisement
trendingNow11324937

Palmistry: हाथ की ये रेखाएं बताती हैं किस गंभीर बीमारी के होंगे शिकार! पहले ही हो जाएं सतर्क

health line palmistry in hindi: हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार हथेली में मौजूद रेखाएं, निशान यह भी बताते हैं कि व्‍यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य कैसा रहेगा. वह किन बीमारियों का शिकार हो सकता है. 

फाइल फोटो

Palm Reading for Health Problems: हस्‍तरेखा शास्‍त्र में व्‍यक्ति की पर्सनालिटी, आर्थिक स्थिति, विवाह, करियर के साथ-साथ सेहत के बारे में भी जान सकते हैं. यहां तक कि हथेली की रेखाएं ये भी बता सकती हैं कि व्‍यक्ति किस तरह की बीमारी का शिकार हो सकता है. आइए जानते हैं कि हथेली की कौनसी, रेखा, पर्वत सेहत के बारे में क्‍या जानकारी देता है. 

हाथ की रेखाओं से जानें अपनी सेहत 

- जिन लोगों के हाथ की तर्जनी और छोटी उंगली होती हैं और उन पर आड़ी रेखाएं बनी हों उनकी सेहत अच्‍छी नहीं रहती है. 

- हथेली में गुरु और बुध पर्वत पर जाल होना अच्‍छा नहीं होता है. ऐसे जातक हार्मोन से जुड़ी बीमारियों जैसे डायबिटीज, थायरॉडड या लिवर संबंधी समस्‍या के शिकार हो सकते हैं. 

- जिन लोगों के हाथ में मंगल क्षेत्र के पास सफेद दाग नजर आएं. साथ ही दोनों हाथों में हृदय रेखा बीच में टूटी हुई हो, ऐसे लोगों को किडनी से संबंधित बीमारी हो सकता है. इन जातकों को बीमारी के बारे में बहुत देर से पता चलता है. 

- यदि हथेली में चंद्र पर्वत पर नक्षत्र का चिह्न हो, साथ चंद्र पर्वत के नीचे का भाग ऊंचा हो और कई रेखाओं से कटा हुआ है ऐसे लोगों की बीमारी पर बहुत पैसा खर्च होता है. 

- जिन लोगों के नाखून पीले हों और उन पर धब्‍बे हों उन्‍हें आंतों से जुड़ी बीमारी हो सकती है. ऐसे लोगों को समय-समय पर डॉक्‍टर को दिखाते रहना चाहिए. 

- स्‍वास्‍थ्‍य रेखा या हेल्‍थ लाइन पर क्रॉस का निशान होना अशुभ होता है. ऐसा जातक अचानक किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है. ऐसे लोगों की उम्र कम रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news