India Highest Paid Singer: आज हम आपको 57 साल के ऐसे सिंगर के बारे में बताएंगे जो आज भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर बन गया है. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि ये करोड़ों में खेलने वाला सिंगर कभी एक गाने के म्यूजिक के लिए चंद रुपये फीस लिया करता था. आज इस सिंगर के जन्मदिन पर हम आपको इसकी लाइफ से जुड़ी वो बाते बताते हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
ये सिंगर कोई और नहीं ए आर रहमान हैं जो 6 जनवरी को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इनका जन्म मद्रास में एक हिंदू परिवार में हुआ था. बचपन में नाम दिलीप कुमार राजगोपाल था. इनके पिता आर के शेखर तमिल और मलयामल फिल्मों के म्यूजिक कंपोजर थे. लिहाजा इन्हें भी शुरू से ही म्यूजिक में दिलचस्पी थी. जिसकी वजह से महज 4 साल की उम्र में पियानो बजाना सीख लिया था.
9 साल में इनके सिर से पिता का साया उठ गया. जिसके बाद पढ़ाई के साथ-साथ रहमान को परिवार को भी सपोर्ट करने के लिए काम करना पड़ा. जिसकी वजह से वो पढ़ाई नहीं कर पाए और स्कूल में फेल हो गए. अपने एक पुराने इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि उनके पिता जब कैंसर से जूझ रहे थे तो उनकी मुलाकात एक सूफी संत से हुई थी.
पिता के निधन के कुछ साल बाद वो दोबारा उस सूफी संत से मिले और उनकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई जिससे उन्हें शांति मिली. लिहाजा, तभी सिंगर ने परिवार सहित इस्लाम धर्म कबूल कर लिया.जिसके बाद नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया. उस वक्त उनकी उम्र करीबन 23 साल थी.
1991 में रहमान ने अपना खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरु किया. 1993 में उन्हें फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी फिल्म 'रोजा' में म्जूजिक देने का मौका दिया. इसके लिए उन्हें 25000 फीस मिली थी. फिल्म म्यूजिकल हिट रही और पहली फिल्म में ही रहमान ने फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता. इस अवॉर्ड के साथ शुरू हुआ रहमान की जीत का सिलसिला आज तक जारी है.
आज ए आर रहमान का नाम ना केवल बॉलीवुड, साउथ बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर है. यहां तक कि ये भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर भी बन गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर्स की मानें तो ए आर रहमान बाकी सिंगर्स से ज्यादा मोटी फीस एक गाने की चार्ज करते हैं. ज्यादातर रहमान अपने ही कंपोज किए गाने गाते हैं. लेकिन अगर वो किसी और के गाने को आवाज देते हैं तो प्रोड्यूसर्स उन्हें उसकी मोटी फीस देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ए आर रहमान एक गाने के करीबन 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. खास बात है कि ये कोई फुल टाइम सिंगर नहीं है. ये सिंगर के अलावा संगीतकार और गीतकार भी हैं. ए आर रहमान के नाम 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं. पहला रिकॉर्ड 'वंदे मातरम' गाने के नाम है. इन्होंने इस गाने को कई अलग-अलग भाषाओं में गाया है. दूसरा रिकॉर्ड ओरिजनल गाने को कंपोज करने का है.
खास बात है कि ए आर रहमान की आवाज से अंबानी परिवार भी मंत्रमुग्ध है. यहां तक कि राधिका और अनंत अंबानी के शादी फंक्शन में अंबानी खानदान ने ए आर रहमान और श्रेया घोषाल को भी इनवाइट किया था. जहां पर दोनों ने मिलकर 'बरसों रे मेघा' और 'तेरे बिना' गाने को रिक्रएट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो रहमान की नेटवर्थ 1700 करोड़ है. जिसमें कई प्रॉपर्टी शामिल हैं.वहीं बीते साल इनका वाइफ सायरा बानो से तलाक भी हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़