बता दें कि देवगुरु बृहस्पति इस राशि के द्वितीय भाव में गोचर करने जा रहे हैं. गुरु के मीन में मार्गी होते ही, इस राशि के जातकों के लिए मिला-जुला समय शुरू हो जाएगा. हर चीज पर आपका नियंत्रण नहीं रहेगा. लेकिन आर्थिक स्थिति में कोई कमी नहीं आएगी. वहीं, सगे संबंधियों की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के चतुर्थ भाव में गुरु गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. कई मामलों में धन लाभ हो सकता है. इस दौरान मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. साथ ही, इस समय वाहन चलाते समय थोड़ूी सावधानी बरतें.
बता दें कि इस राशि की गोचर कुंडली में गुरु छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसे शत्रु का भाव माना जाता है. इस दौरान तुला राशि के जातक थोड़ा संभलकर चलें. आसपास के लोग मौका पाकर आपको नीचा दिखा सकते हैं. इस अवधि में धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
देवगुरु बृहस्पति गुरु 24 नवंबर को मार्गी हो रहे है. इस दौरान सिंह राशि के अष्टम भाव में गुरु गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इन राशि वालों के जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है. इस अवधि में संभलकर रहने की जरूरत है वरना किसी पॉलिटिक्स का शिकार होने में देर नहीं लगेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सोच-समझकर फैसला लें. वहीं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़