शंख पुष्पी का पौधा- इस पौधे को मैजिकल हर्ब के नाम से भी जाना जाता है. इसके पत्तियां और जड़ों का इस्तेमाल जड़ी बूटियों के रूप में किया जाता है. कहा जाता है कि ये स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है. इतना ही नहीं, ये पौधा आधायत्मिक दृष्टि से भी शुभ फलदायी माना जाता है. इस पौधे को नवरात्रि के दिनों में लगाने से घर में सपन्नता आती है. ऐसी मान्यता है कि इस पौधे की जड़ को नवरात्रि के दिनों में घर लाना शुभ होता है. वहीं, ज्योतिष अनुसार इसकी जड़ को चांदी के बॉक्स में रखने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.
केले का पौधा- हिंदू धर्म में केले के पौधा का भी खास महत्व है. केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है. इस पौधे को नवरात्रि के दिनों में घर में लगाने और हर गुरुवार जल में दूध मिलाकर अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-सपन्नता आती है. वहीं, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
हारऋंगार का पौधा- नवरात्रि में हारऋंगार का पौधा लगाना भी शुभ फलदायी बताया गया है. इसे लेकर मान्यता है कि ये पौधा स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके ही पहना जाता है. इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
तुलसी का पौधा- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष स्थान प्राप्त है. कहते हैं कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि नवरात्रि में तुलसी का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और पैसों से जुड़ी सभी समस्याओं का नाश होता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तुलसी का पौधा लगाने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. नियमित रूप से तुलसी की पूजा देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़