Tambe ka Suraj: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अगर वास्तु के हिसाब से सामान रखा जाए तो तरक्की के द्वार खुलते हैं और सफलता कदम चूमने लगती है. आज वास्तु के एक ऐसे ही चीज के बारे में जानकारी देंगें, जिनको घर में लगाने से तुरंत लाभ दिखना शुरू हो जाता है. इसे तांबे का सूरज कहा जाता है. इसको घर में लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर चली जाती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होने लगता है.
घर में वास्तु शास्त्र के नियम काफी मायने रखते हैं. इन नियमों का अगर पालन नहीं किया जाए तो वास्तु दोष होने लगता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है और इंसान आर्थिक तंगी से घिर जाता है.
वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में तांबे का सूरज लगाना चाहिए. इससे घर की निगेटिविटी दूर होती है और आर्थिक तरक्की होने लगती है.तांबे के सूरज को सही दिशा में लगाना भी बेहद जरूरी है.
घर का अगर मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा में है तो दरवाजे पर बाहर की तरफ तांबे का सूरज लगाएं. इसको घर में इस तरह लगाएं कि सब लोगों की उस पर नजर पड़ सके.
घर में पूर्व दिशा की तरफ कोई खिड़की नहीं है तो पूर्व दिशा की दीवार पर तांबे के सूरज को लगाया जा सकता है.
करियर और नौकरी में तरक्की के लिए ऑफिस में पूर्व दिशा की दीवार पर तांबे का सूरज लगाना चाहिए. घर में तांबे का सूरज लगाने से पॉजिटिविटी आती है. इंसान को समाज में मान-सम्मान मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़