Vastu Shastra Tulsi Plant in Hindi: तुलसी का पौधा लगाना घर में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि लाता है. लेकिन तुलसी का पौधा सही जगह पर लगाना और उसकी नियमानुसार पूजा करना जरूरी है, तभी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा लगाने के सही नियम.
घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सबसे सही दिशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा है. इन दिशाओं में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा कभी नहीं लगाएं. गलत दिशा में लगाया गया तुलसी का पौधा फायदे की जगह नुकसान देता है. इससे बचें.
घर में तुलसी का पौधा जिस जगह पर लगाएं, वहां हमेशा साफ-सफाई रखें. तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है और उसमें मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. लिहाजा तुलसी के पौधे के आसपास कोई भी गंदी या अशुद्ध चीज ना रखें.
तुलसी के पौधे को कभी भी बिना स्नान किए या गंदे हाथों से ना छुएं. साथ ही तुलसी के पौधे के पत्ते तोड़ते समय जूते-चप्पल उतार दें. वरना मां लक्ष्मी की नाराजगी आपको कंगाल कर देगी.
भगवान विष्णु की पूजा तुलसी दल के बिना अधूरी है लेकिन कभी भी रविवार या एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़ें. तुलसी के पत्ते पहले से तोड़ कर रख लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़