हिंदू धर्म में कुबेर देव को धन और समृद्धि का देवता माना गया है. लॉकर या तिजोरी में भगवान कुबेर की मूर्ति रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही, धन को आकर्षित करने में मदद मिलती है. इससे जीवन में आर्थिक उन्नती आती है.
वास्तु शास्त्र में कौड़ियों का विशेष महत्व है. कहते हैं कि ये किस्मत चमकाने में मदद करती है. कौड़ियां मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं. इसलिए एक साफ लाल रंग के कपड़े में 7 कौड़ियों को बांधकर लॉकर में रख दें. ऐसी मान्यता है कि इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
ऐसा भी कहा गया है कि अगर आप घर में धन आकर्षित करना चाहते हैं, तो तिजोरी में एक छोटा दर्पण रखें. शीशा इस तरह से रखें कि जब भी आप लॉकर खोलें तो शीशा सामने ही दिखाई दे. साथ ही, वे सभी सामान भी उस लॉकर में दिखे, जिसे लॉकर में रखा गया है.
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि तिजोरी में कुछ चीजों को रखने से व्यक्ति के धन लाभ के योग बन जाते हैं और खुद ब खुद धन चुंबक की तरह खींचा चला आता है. वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार तिजोरी में नए नोट, या फिर किसी खास नंबर के नोट जरूर रखें. साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि ये नोट तिजोरी में हमेशा बने रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़