Advertisement
trendingPhotos1301086
photoDetails1hindi

White Coral: सफेद मूंगा पहनने से होते हैं कई लाभ, आते हैं सकारात्मक बदलाव; जानें धारण करने की विधि

रत्न शास्त्र के अनुसार, इंसान की जिंदगी में रत्नों का काफी प्रभाव रहता है. इंसान अगर सही विधि और कुंडली के मुताबिक रत्न धारण करें तो रंक से राजा तक बन सकता है. इसके साथ ही रत्न परेशानियों से छुटकारा पाने और अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए भी काम आते हैं.

1/5

पति-पत्नी के बीच अगर अक्सर मनमुटाव होते रहता है तो पति और पत्नी दोनों को सफेद मूंगा धारण करना चाहिए. इससे आपस में प्रेम बढ़ता है, संबंध में मजबूती आती है और रिश्तों में बढ़ रही कड़वाहट दूर होती है. 

 

2/5

जिन लोगों को मेंटल हेल्थ की समस्या है, उनके लिए सफेद मूंगे को काफी लाभदायक माना गया है. इसके साथ सिर दर्द, ब्रेन ट्यूमर, साइनस, एलर्जी, खांसी, सूजन और चिकन पॉक्स के इलाज के लिए भी सफेद मूंगा काफी लाभदायक माना गया है.

 

3/5

जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में है, उन्हें भी सफेद मूंगा रत्न धारण करना चाहिए.  ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि और वृश्चिक राशि के लोगों को सफेद मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है. 

 

4/5

अगर आपको को किसी जानकार शख्स ने मूंगा धारण करने की सलाह दी है तो उसे धारण करने से पहले विधि जान लें. मंगलवार सुबह स्नान करके मूंगा रत्न को किसी बर्तन में गंगाजल में डुबाकर रख दें. इसके बाद 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करें और फिर धारण करें.

 

5/5

सफेद मूंगे को चांदी की धातू में पहनना काफी शुभ माना जाता है. ज्योतिष भी अक्सर मूंगे को चांदी की धातू में धारण करने की सलाह देते हैं. हालांकि, इसे चांदी के अलावा पंचधातु और सोने के साथ भी पहना जा सकता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़