Rahu Gochar in Pisces 2022: शनि के बाद सबसे धीमी चाल चलने वाले राहु ग्रह साल 2023 में राशि गोचर करने जा रहे हैं. राहु राशि परिवर्तन करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका 3 राशि वालों पर बेहद शुभ असर पड़ेगा.
Trending Photos
Rahu Gochar 2023 Date and Time: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि बदलता है. शनि सबसे ज्यादा समय यानी कि ढाई साल में गोचर करते हैं. वहीं हमेशा वक्री चाल चलने वाले राहु और केतु ग्रह डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं. राहु और केतु ऐसे ग्रह हैं, जिनके पास किसी भी राशि का आधिपत्य नहीं होता है. साल 2022 में राहु ने गोचर करके मेष राशि में प्रवेश किया था और अब साल 2023 में मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. राहु गोचर का बड़ा असर सभी राशि वालों पर पड़ता है. वहीं 2023 में राहु का गोचर 3 राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा. आइए जानते हैं कि राहु के मीन राशि में प्रवेश करते ही किन लोगों की किस्मत जागेगी.
राहु गोचर का इन राशियों पर होगा शुभ असर
मिथुन राशि: राहु गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. इन जातकों को कामकाज के मामले में बड़ा लाभ मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन, वेतन वृद्धि मिल सकती है. खासतौर पर व्यापार करने वालों को बड़ा लाभ मिल सकता है. ये जातक कारोबार बढ़ा सकते हैं, खूब धन कमा सकते हैं. इनकी धन-दौलत में खासी बढ़ोतरी हो सकती है. भूमि-भवन खरीद सकते हैं.
कन्या राशि: राहु का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ फल देगा. इन जातकों को साझेदारी के कामों में बड़ी सफलता मिल सकती है. पार्टनर से अच्छी पटेगी. धन लाभ होगा. जो लोग साझेदारी में नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा समय है. वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा. लाइफ पार्टनर के सहयोग से बड़ा काम पूरा कर सकते हैं. अविवाहितों का विवाह हो सकता है.
कुंभ राशि: राहु का मीन राशि में प्रवेश कुंभ राशि वालों को खासा लाभ देगा. इन जातकों को अचानक खूब सारा पैसा मिल सकता है. यह अप्रत्याशित धन लाभ आपको खुशी भी देगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत करेगा. वहीं वाणी से भी लाभ होने के प्रबल योग हैं. आप मीठा बोलकर अपने काम करवा लेंगे. व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा समय है. इनकम बढ़ेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)