Samudrik Shastra: पैरों की अंगुलियों की ऐसी बनावट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, नहीं होती धन और सम्मान की कमी
Advertisement
trendingNow11449982

Samudrik Shastra: पैरों की अंगुलियों की ऐसी बनावट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, नहीं होती धन और सम्मान की कमी

Foot Fingers: शरीर के अंगों की बनावट, चिह्न और तिलों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. इन निशानियों के जरिए इंसान के व्यक्तित्व और भावी जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.

Samudrik Shastra: पैरों की अंगुलियों की ऐसी बनावट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, नहीं होती धन और सम्मान की कमी

Samudrik Shastra Foot Fingers: जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में कुंडली और हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं को देखकर इंसान के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के शरीर के हर एक अंग की बनावट से कई सारी बातें पता चलती हैं. समुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हाथों और पैरों की अंगुलियों की बनावट इंसान के बारे में काफी कुछ कहानी बयां करने के लिए काफी होती है. इसी कड़ी में आज पैरों के अंगुलियों की बनावट से इंसान के व्यक्तिव और भविष्य के बारें पता करेंगे.

दाहिने तरफ झुकी

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान के पैर की अंगुलियां कुछ दाहिनी तरफ झुकी हुई हों, इसके साथ ही मुलायम और आपस में मिली हुई हों तो ऐसे लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं. इन लोगों को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होते हैं.

दांपत्य जीवन

वहीं, जिन लोगों के पैर के अंगूठे के बगल वाली अंगुली आकार में थोड़ी बड़ी हो तो ऐसे लोग भी लकी होते हैं. इन लोगों को दांपत्य जीवन काफी सुखी रहता है और पत्नी का भरपूर प्यार मिलता है. जिन लोगों के पैर की अंगुली चपटी, फैली हुई और दूर-दूर होती हैं. ऐसे लोग सामान्य जीवन जीते हैं. ये लोग अक्सर धन को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.

पत्नी सुख

जिन लोगों के अंगूठे के बराबर वाली अंगुली छोटी हो तो ऐसे लोगों को पत्नी सुख कम मिलता है यानी कि वैवाहिक जीवन परेशानियों भरा रहता है. जिन लोगों के पैर की बीच की अंगुली प्रदशिनी से बड़ी हो तो ऐसे लोग विद्वान माने जाते हैं.

भाग्यशाली

जिन लोगों के पैर के अंगूठे के अलावा बाकी चारों अंगुलियां एक साइज की हों तो ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग जीवन में काफी प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं. इन लोगों को जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती, जिस चीज की चाह होती है, उसको पा लेते हैं.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news