Sawan Shivratri ke Upay: इस बार सावन की शिवरात्रि पर बन रहा 'शुभ वृद्धि योग', भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कर लें ये खास उपाय
Advertisement
trendingNow11777174

Sawan Shivratri ke Upay: इस बार सावन की शिवरात्रि पर बन रहा 'शुभ वृद्धि योग', भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कर लें ये खास उपाय

Sawan Shivratri Vrat 2023 Rules: इस बार सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई को मनाई जा रही है. इस बार की शिवरात्रि पर दुर्लभ शुभ वृद्धि योग बन रहा है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. 

Sawan Shivratri ke Upay: इस बार सावन की शिवरात्रि पर बन रहा 'शुभ वृद्धि योग', भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कर लें ये खास उपाय

What to do on Sawan Shivratri: सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है. कहते हैं कि इस महीने भोलनाथ से जो भी मांगो, वे उसे पूरा करते हैं. इस बार का सावन 2 महीने तक चेलगा. जबकि सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई को पड़ रही है. इस बार की शिवरात्रि इस मामले में बहुत खास बन गई है क्योंकि उस दिन शुभ वृद्धि योग बन रहा है. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक इस योग में भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना करने से दोगुणा पुण्यफल मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से आप भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं. 

सावन शिवरात्रि के उपाय (Sawan Shivratri ke Upay)

करियर-कारोबार में तरक्की के लिए

अगर आपके करियर की गाड़ी ठहरी हुई है या फिर कारोबार सही स्पीड में आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो आप इस शिवरात्रि (Sawan Shivratri ke Upay) पर नजदीक के मंदिर में जाकर काले तिल मिले गंगाजल के शिवलिंग का अभिषेक करें. मान्यता है कि ऐसा करने से काम-धंधे से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. 

कर दें इन वस्तुओं का दान

धन की तंगी दूर करने के लिए आप शिवरात्रि (Sawan Shivratri ke Upay) वाले दिन जल में जौ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके साथ ही जरूरतमंदों को जौ और गेहूं का दान करें. इसके साथ ही शिवजी को आटे के लड्डू का भोग अर्पित करें. 

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए 

अगर कठोर मेहनत के बावजूद आप गरीबी के दुष्चक्र से ऊपर नहीं निकल पार रहे हैं तो आप सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri ke Upay) पर सुबह उठकर स्नान करते समय ऊं नम शिवाय मंत्र का जाप करें. दूध, दही, शहद और घी से पंचामृत तैयार कर उसे शिवलिंग अर्पित करें. साथ ही भोलेनाथ (Lord Shiva) को धतूरा और बेलपत्र भी चढ़ाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news