Shani Dev Plant: बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे शनि-राहु, शमी के पौधे में ये एक चीज बांधने से होगा कमाल!
Advertisement
trendingNow11634854

Shani Dev Plant: बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे शनि-राहु, शमी के पौधे में ये एक चीज बांधने से होगा कमाल!

Vastu Shami Plant: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शमी का पौधा शनि देव के साथ-साथ शिव जी को भी बेहद प्रिय है. शमी के पौधे के कुछ उपाय व्यक्ति को शनि देव के साथ-साथ राहु के प्रकोप से बचाने में भी मदद करते हैं.

 

फाइल फोटो

Shami Plant Totka: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर शुभ और अशुभ रूप में देखा जा सकता है. इन्हीं ग्रहों में शनि और राहु क्रूर और पापी ग्रहों में से एक हैं. शनि ढाई साल में अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में व्यक्ति को अपनी लाइफ में एक न एक बार शनि दी दशा का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपायों का जिक्र किया गया है. इन्हीं में से एक शमी के पेड़ की पूजा और उससे जुड़े उपाय.

शमी के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी

शास्त्रों के अनुसार शनि देव का संबंध शमी के पौधे से हैं. कहते हैं कि अगर नियमित रूप से शमी के पौधे की पूजा की जाए, तो शनि देव के साथ-साथ भगवान शिव को भी प्रसन्न किया जा सकता है. कहते हैं कि शमी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही, घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.

शमी के पौधे में बांध दें कलावा

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुंडली में शनि और राहु के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए शमी के पौधे से संबंधित एक उपाय के बारे में बताया गया है. शनिवार या फिर सोमवार के दिन शमी की टहनी पर लाल रंग का कलावा बांध दें. इस दौरान शनि देव से सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना करते रहें. इस उपाय को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

राहु के प्रकोप से भी बचाता है

कहते हैं कि शमी के पेड़ में लाल रंग का कलावा बांधने से भी व्यक्ति की कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही, व्यक्ति पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को भी कम किया जा सकता है.

इस दिशा में लगाएं पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में शमी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो घर के मुख्य द्वार के दाएं ओर लगाना शुभ माना गया है. अगर घर के बाहर जगह नहीं है, तो छत की दक्षिण दिशा में लगाना भी शुभ माना गया है.

इस दिन लगाएं शमी का पौधा

वास्तु जानकारों का कहना है कि शमी का पौधा शनिवार के दिन या फिर विजयदशमी के दिन लगाना शुभ माना गया है. इन दिनों में शमी का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि के साथ शनिदेव और शिव जी की कृपा प्राप्त होती है.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news